IND vs PAK: पाकिस्तान में अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोज होना है. जिसके लिए ICC ने कोलंबों में मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन रजा नकवी और BCCI के सचिव जय शाह भी पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की द्विपक्षीय सीरीज के लिए बातचीत हुई है.
क्या IND vs PAK के बीच होगी द्विपक्षीय सीरीज ?
- BCCI के सचिव जय शाह ICC की आम वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने कोलंबो पहुंच चुके हैं.
- जहां उनकी PCB के अध्यक्ष मोहसिन रजा नकवी से मुलाकात हो सकती है. इस दौरान पाकिस्तानी बोर्ड भारत से द्विपक्षीय सीरीज खेलने का प्रस्ताव रख सकता है.
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम किसी भी तरह भारत से रिश्ते बाहर कर क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल में नहीं होगा कोई बदलाव
- भारतीय टीम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions trophy 2025) में हिस्सा लेगी या नहीं. फिलहाल अभी स्थिति क्लियर नहीं है.
- भारतीय मीडिया के मुताबिक टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले एशिया कप की तरह हाइब्रिड मॉडल पर खेल सकती है.
- लेकिन, PCB इस बात को स्वीकार करने के लिए राजी नहीं है. पाक सुत्रों के मुताबित
''चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी. ICC प्रेस रिलीज़ में शेड्यूल में बदलाव का कोई ज़िक्र नहीं है, कोई हाइब्रिड मॉडल नहीं है, और किसी भी टीम के पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने के बारे में कुछ नहीं है. अब भारत को आना ही होगा''
Update: Champions Trophy will go ahead as planned in Pakistan. No mention of change in schedule in ICC press release, no hybrid model, and nothing on any team refusing to play in Pakistan. The budget is approved too. India will have to come now. Well done, Mohsin Naqvi 🇵🇰🇮🇳🔥🔥 pic.twitter.com/VjArXpUAmz
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 22, 2024
भारत की ओर से नहीं आई है कोई प्रतिक्रिया
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से कहा जा रहा है कि भारत ने ICC की आम बैठक में कोई मुद्दा नहीं उठाया है.
- टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जा सकती है. ऐसा पाकिस्तान के सुत्रों का कहना है.
- फिलहाल भारत की और से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. BCCI के सचिव ने जय शाह ने भी कुछ एडवाइजरी जारी नहीं की है.
- ऐसे में यह देखना देखना दिलस्प होगा कि भारत का पाकिस्तान में जाने को लेकर अपना क्या स्टैंड रहने वाला है.
- टीम इंडिया के हाइब्रिड मॉडल पर मैच होंगे या फिर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे
यह भी पढ़े: केएल राहुल होंगे बाहर, तो ये खिलाड़ी बनेगा लखनऊ सुपर जाइनट्स का कप्तान, जल्द हो सकता है ऐलान