जय शाह की जगह लेने को तैयार है ये पाकिस्तानी! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले होने वाला है बड़ा खेला

author-image
Nishant Kumar
New Update
Jay Shah की जगह लेने को तैयार है ये पाकिस्तानी! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले होने वाला है बड़ा खेला

Jay Shah: अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच इस समय खींचतान चल रही है। दरअसल, राजनीतिक और सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया ने लंबे समय से पड़ोसी देश का दौरा नहीं किया है।

ऐसे में एक बार फिर अगले साल होने वाले वनडे आईसीसी टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडियन को पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान लगातार टीम इंडिया को बुलाने पर अड़ा हुआ है। इस सारी खींचतान के बीच एक रिपोर्ट सामने आई है।

जिसमें बीसीसीआई सचिव जय शाह की जगह एक पाकिस्तानी अधिकारी मिलने की संभावना है । आइए आपको बताते हैं क्या है मामला

Jay Shah कि जगह लेगा पाकिस्तान का अधिकारी

  •  बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah )2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष हैं।
  • यह पिछले कुछ समय से पूरे एशिया में क्रिकेट के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन उनका कार्यकाल इस साल के अंत में ख़त्म हो जायेगा।
  • ऐसे में एशियन क्रिकेट काउंसिल का नया अध्यक्ष जय शाह की जगह कौन लेगा, इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
  •   इस रेस में पाकिस्तान के अधिकारी सबसे आगे चल रहे हैं। खबरों के मुताबिक मोहसिन नकवी को एसीसी का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

पीसीबी अध्यक्ष नकवी ले सकते जगह

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष नकवी को रोटेशन नीति के अनुसार जय शाह (Jay Shah ) की जगह एसीसी का नया अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना है।
  • हाल ही में एसीसी की बैठक में चेयरमैन के मुद्दे पर चर्चा हुई थी।
  • इनमें नकवी अगले प्रेसीडेंट बनने की रेस में सबसे आगे हैं।
  •   एसीसी की बैठक इस साल के अंत में होगी। इस मसले पर फैसला लिया जायेगा।

Jay Shah ने  2021 में संभाला था पद्द

  • जय शाह (Jay Shah ) जनवरी 2021 में पहली बार एसीसी अध्यक्ष बने।
  • उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन का स्थान लिया। फिर 2024 की शुरुआत में शाह को अपने कार्यकाल में एक साल का विस्तार मिला।
  • इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फरवरी 2024 में मोहसिन नकवी को तीन साल के कार्यकाल के लिए अपना अध्यक्ष नियुक्त किया।
  • शाह के कार्यकाल में एसीसी ने 2022 में टी20 फॉर्मेट में और 2023 में वनडे फॉर्मेट में एशिया कप का सफल आयोजन किया।
  • इसने प्रमुख क्रिकेट आयोजनों की मेजबानी करने की एशिया की क्षमता को प्रदर्शित किया।
  • इसके अलावा हाल ही में अगले दो एशिया कप की मेजबानी पर भी बड़ी खबर आई है।
  • भारत 2025 पुरुष एशिया कप की मेजबानी करेगा,  जबकि 2027 में एशिया कप की मेजबानी बांग्लादेश करेगा  । 2027 एशिया कप वनडे फॉर्मेट में ही आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : मिचेल स्टार्क समेत गौतम गंभीर के इन 3 लाडलों को रिलीज कर देगी KKR, चैंपियन बनाने में नहीं आए कभी काम

bcci PCB jay shah Mohsin Naqvi Asian Cricket Council