चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार हुई टीम इंडिया, PCB ने खुद बयान देकर किया खुलासा

Published - 01 May 2024, 10:57 AM

Champions Trophy 2025 के लिए हर हल में पाकिस्तान आएगी टीम इंडिया, PCB ने किया चौकाने वाला खुलासा 

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को होस्ट करने का मौका मिला है. साल 2017 के बाद पहली बार पाकिस्तान में किसी ICC इवेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 8 टीम में पाकिस्तान की सरजमीं पर कदम रखेगी. लेकिन, उससे पहले एक सवाल काफी सुर्खियों में बना हुआ है कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी. वहीं अब इस मामले पर PCB ने बड़ा अपडेट दिया है.

Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगा भारत

  • इन दिनों भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. दोनों मुल्कों की सरकारे एक दूसरे के साथ कोई समझौता नहीं रखना चाहती है. क्योंकि भारत सरकार कई बार पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर क्लीन चिट दें चुका है उसके बावजूद भी कश्मीर में पाक की ओर गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है.
  • यह वजह है कि भारत सरकार अपने पड़ोसी मुल्क से कोई वास्ता नहीं रखना चाहती. जिसका बुरा असर दोनों देशों की क्रिकेट पर भी पड़ता है. अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेली जाएगी.
  • उससे पहले सस्पेंश बना हुआ है कि क्या भारतीय टीम इस इवेंट में हिस्सा लेने के पाक जमीन पर कदम रखेगी या नहीं ? या फिर बीसीसीई हाइब्रिड मॉडल का रास्ता भी चुना जा सकता है!

PCB ने बड़ा दिया अपडेट

  • पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि भारतीय टीम इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की सरजमीं पर कदम रख सकती है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पुष्टि की है कि भारत सहित सभी 8 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेंगी. PCB के मुताबिक शेड्यूल पहले ही आईसीसी को भेजा जा चुका है.

भारत-पाक का साल 2017 में हुआ आमना-सामना

  • भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच की जब बात आती है तो फैंस अति उत्साहित हो जाते हैं. क्योंकि दोनों टीमों के बीच एक जोरदार मैच देखने को मिलता है साल 2017 में पाकिस्तान से मिला दर्द भारत कभी नहीं भूल पाएगा.
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में साल 2017 में भारत और पाकिस्तान का आमना सामना हुआ था. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का चैंपियन बनने का सपना टूट गया था. इस बार रोहित शर्मा की पूरी कोशिश होगी कि वह पाकिस्तान को उन्हीं के घर में घूसकर धूल चटाए.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में मनमानी चला रहे हार्दिक पांड्या पर BCCI का फूटा गुस्सा, इस मामले में लिया कड़ा एक्शन

Tagged:

IND vs PAK 2025 Champions trophy 2025 indian cricket team PCB Pakistan Cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.