क्रिकेट छोड़ खेलना छोड़ अब देश के लिए बॉर्डर पर लड़ेंगे पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी, खुद PCB अध्यक्ष ने खुलासा कर चौंकाया

Published - 06 Mar 2024, 08:04 AM

pcb , mohsin naqvi, pakistani cricket team

Pakistan Cricket Team: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद लगातार बदलाव हो रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने बड़े फैसले लेते हुए कोच से लेकर कप्तान तक सभी में बदल दिए है. यहां तक कि पीसीबी चेयरमैन का पद भी बदल दिया गया है. फिलहाल अध्यक्ष पद पर मोहसिन नकवी बैठे है. पीसीबी के नए अध्यक्ष बनने के बाद नकवी ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) के खिलाड़ियों को लेकर एक और बड़ा फैसला लिया है, जिसके मुताबिक पाकिस्तानी खिलाड़ी जल्द ही सेना में शामिल होते नजर आएंगे। आइए जानते हैं क्या है ये फैसला?

Pakistan Cricket Team के खिलाड़ी सेना में होंगे शामिल

https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/a820767bfd28f91f008e60b2523a4caa6cf57fcaa1d1e54a3398b430ebe2a6f8.webp

दरअसल, अपने फिटनेस लेवल को बेहतर बनाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाड़ी पीएसएल के समापन के बाद पाकिस्तान आर्मी के साथ ट्रेनिंग करेंगे. इसकी पुष्टि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने की है. उन्होंने कहा पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को आर्मी ट्रेनिंग की जरूरत है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि टीम की शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए यह जरूरी है. ये शिविर 25 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा.

छक्का नहीं लगाने के कारण लिया गया फैसला

https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/a820767bfd28f91f008e60b2523a4caa6cf57fcaa1d1e54a3398b430ebe2a6f8.webp

नकवी ने यह घोषणा तब की जब पाकिस्तानी क्रिकेटर(Pakistan cricket team) इस्लामाबाद के एक होटल में थे. लेकिन इस बार नकवी ने एक अजीब वजह भी बताई. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, नकवी कहते हैं,

'जब मैं लाहौर में मैच देख रहा था तो मुझे एहसास हुआ कि पाकिस्तान टीम के किसी भी खिलाड़ी में स्टैंड्स में छक्के लगाने की क्षमता नहीं है, जब कोई छक्का इस तरह मारा जाता है, तो मुझे लगता है कि केवल एक विदेशी खिलाड़ी ही ऐसा कर सकता है. मैंने बोर्ड से खिलाड़ियों की फिटनेस बढ़ाने के लिए एक योजना लाने का अनुरोध किया. आपको उस तरह की शक्ति पर प्रहार करने के लिए विशेष प्रयास करना होगा.'

पाकिस्तानी सेना सभी खिलाड़ियों को देगी प्रशिक्षण

मोहसिन नकवी ने आगे इस बारे में बात करते हुए कहा,

'न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान आएगी. उसके बाद आयरलैंड और इंग्लैंड भी हमारे देश का दौरा करेंगे. इसके बाद हमें टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. मुझे आश्चर्य हुआ कि अगर हमें ट्रेनिंग भी करनी है तो समय नहीं है. लेकिन हमें मौका मिला. हमने काकुल में सैन्य अकादमी में एक अभ्यास सत्र का आयोजन किया है. यह अभ्यास सत्र 25 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा. पाकिस्तानी सेना क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों (Pakistan cricket team) को प्रशिक्षण देने जा रही है. आशा है वे आपकी मदद करेंगे.'

फिटनेस कैंप की टाइमिंग पर विवाद?

पीसीबी अध्यक्ष की इच्छा के विरुद्ध आयोजित फिटनेस शिविर का समय विवादास्पद होने की संभावना है. कैंप पाकिस्तान सुपर लीग खत्म होने के तुरंत बाद शुरू होगा. इस दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ियों (Pakistan cricket team) को थोड़े आराम की जरूरत है.पाकिस्तान की टीम भी पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रही है. ऐसे में ये फिटनेस कैंप करना खतरनाक हो सकता है. यह शिविर रमजान माह में ही आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : “वो करेगा क्या”, आकाश चोपड़ा के इस IPL टीम के कप्तान कहा ‘निकम्मा’, खुद बताई चौंकाने वाली वजह

Tagged:

PCB Pakistani Cricket Team Mohsin Naqvi
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.