टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इस टीम ने सुधारी अपनी गलती, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने वाले खिलाड़ी को फिर लिस्ट में किया शामिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने में तीन महीने बचे हैं। 2 जून से टूर्नामेंट का आगाज होगा। आईसीसी ने इस सीजन टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की जिम्मेदारी संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज को सौंपी है। सभी देश इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाया है।

पीसीबी के नए अध्यक्ष ने विश्व कप (T20 World Cup 2024) से पहले टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी को अपने केंद्रीय अनुबंध में वापस जोड़कर अपनी गलती सुधार ली है। इस खिलाड़ी को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल करना वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के लिए बड़ा दांव साबित हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?

T20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तान ने सुधारी अपनी गलती

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। 2 जून को अमेरिका बनाम कनाडा मैच से टूर्नामेंट का आगाज होगा। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकीट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला किया है।
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के एक खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापिस शामिल कर बड़ा कदम उठाया। दरअसल, 24 मार्च को पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुलासा किया कि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को पाकिस्तान टीम के केंद्रीय अनुबंध में जगह दे दी गई है।
  • फरवरी 2024 में हारिस रऊफ को वार्षिक केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था, जिसकी वजह से उन्हें तगड़ा झटका लगा। दरअसल, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था, जिसकी वजह से बोर्ड ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया।
  • सजा के तौर पर हारिस रऊफ का केंद्रीय अनुबंध रद्द कर दिया था। साथ ही घोषणा की गई कि वह 30 जून, 2024 तक किसी भी विदेशी लीग में खेलने के लिए एनओसी की मांग नहीं करेंगे। खबर थे कि इस मसले पर कानूनी टीम समीक्षा कर रही है। लेकिन अब हारिस रऊफ अपनी गलती स्वीकार कर चुके हैं, जिसकी वजह से उनकी कॉन्ट्रैक्ट में वापिस हो गई।

T20 World Cup 2024 में हो सकते हैं विपक्षी टीम के काल साबित

  • हारिस रऊफ की वापसी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए किसी बड़े वरदान से कम नहीं है। दरअसल, जून में टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलना है, जिसमें हारिस रऊफ टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
  • हारिस रऊफ का टी20 करियर शानदार रहा है। उन्होंने 66 टी20 इंटरनेशनल मैच की 64 पारियों में कुल 90 विकेट झटकी है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.2 और औसत 21.8 का है।
  • इस प्रदर्शन के साथ टी20 क्रिकेट में हारिस रऊफ पाकिस्तान टीम के सफल गेंदबाज हैं। इसलिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम प्रबंधन और क्रिकेट फैंस को उनसे खास उम्मीदें होगी।
  • हारिस रऊफ ने पाकिस्तान के लिए 17 टी20 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं। इसमें उनके हाथ 16 विकेट लगी। साथ ही उन्होंने एक फॉर विकेट हॉल भी पूरा किया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Pakistan Cricket Team Haris Rauf T20 World Cup 2024