New Update
Pakistan Cricket Team: T20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट में भूचाल आ गया है। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम के लिए यह टूर्नामेंट काफी खराब रहा। पिछले वनडे वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी वे लीग स्टेज से ही बाहर हो गए। बल्कि, इस बार पाकिस्तान ने और भी खराब प्रदर्शन किया।
उन्हें अमेरिका जैसी एसोसिएट टीम से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने दो खिलाड़ियों का अनापत्ति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया है, कौन हैं ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं और पूरा मामला समझाते हैं?
इन दो Pakistan Cricket Team खिलाड़ियों का एनओसी रद्द
- दरअसल, अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के बाहर होने के बाद पीसीबी ने एनओसी नीति पर अपना रुख मजबूत किया है।
- पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के आगामी सीजन के लिए आजम खान और सैम अयूब की एनओसी पर रोक लगा दी है।
- दोनों खिलाड़ियों का सीपीएल में खेलना मुश्किल है, क्योंकि उन्हें उनकी संबंधित टीमों ने रिटेन कर लिया है।
पीसीबी ने आजम खान और सैम अयूब की एनओसी खारिज की
- मालूम हो कि आजम खान और सैम अयूब दोनों ही पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की विश्व कप टीम का हिस्सा थे।
- यहां दोनों खिलाड़ियों की ओर से कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। ऐसे में इसके तुरंत बाद पीसीबी ने इन खिलाड़ियों पर कार्रवाई की है।
- पीसीबी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय अनुबंध खिलाड़ियों को प्रति वर्ष दो से अधिक विदेशी लीग में भाग लेने से रोकता है, जिसका उद्देश्य खिलाड़ियों के कार्यभार का प्रबंधन करना और राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को प्राथमिकता देना है।
पीसीबी अधिकारी ने दी जानकारी
- साथ ही आधिकारिक सूत्र ने जोर देकर कहा कि सभी (Pakistan Cricket Team) खिलाड़ियों को यह भी स्पष्ट संदेश दिया गया है कि दो एनओसी का नियम केंद्रीय और घरेलू अनुबंधित खिलाड़ियों दोनों पर लागू होता है,
- बोर्ड किसी भी खिलाड़ी के एनओसी अनुरोध को खारिज करने का अधिकार भी रखता है।
- यदि पीसीबी को लगता है कि किसी खिलाड़ी के कार्यभार और फिटनेस पर असर पड़ सकता है या खिलाड़ी को घरेलू कार्यों के लिए जरूरत है तो उसे एनओसी देने से इंकार करने का अधिकार है।
ये भी पढ़ें: कप्तान बनने के बाद भी शुभमन गिल नहीं बचा पाए अपने दोस्त का करियर, BCCI ने संन्यास लेने पर कर दिया है मजबूर