मोहम्मद हसनैन पर बैन लगने के बाद सामने आया बयान, युवा गेंदबाज का करियर बचाने के लिए PCB उठाएगा ये अनोखा कदम

Published - 04 Feb 2022, 08:15 AM

मोहम्मद हसनैन पर बैन लगने के बाद सामने आया बयान, युवा गेंदबाज का करियर बचाने के लिए PCB उठाएगा ये अन...

PCB ने हसनैन मामले पर चुप्पी तोड़ी हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) का बॉलिंग एक्शन सुर्खियों में है. जिसपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल मामला यह था कि तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ऑस्ट्रेलिया घरेलू क्रिकेट लीग BBL में हिस्सा लेने गये थे. पिछले महीने यह खिलाड़ी सिडनी थंडर टीम का हिस्सा था. जहां अंपायरों ने उनके बॉलिंग एक्शन पर ऐतराज करते हुए शिकायत की गई थी. जिसके बाद PCB का रिएक्शन सामने आया है.

PCB ने इस मामले पर दी ये सफाई

Faisal Hasnain

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के बॉलिंग एक्शन को ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट में अवैध पाया गया था. जिसके बाद उनके बॉलिंग एक्शन को लेकर 21 जनवरी को एक टेस्ट किया गया. ये टेस्ट लाहौर में आईसीसी के मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र में आयोजित किया गया था और रिपोर्ट में मोहम्मद हसनैन की गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाया गया था. वही इस मामले पर PCB ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि

"पीसीबी को आज मोहम्मद हसनैन के मूल्यांकन परीक्षण पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से एक औपचारिक और विस्तृत रिपोर्ट मिली, जिसमें कहा गया था कि उसकी अच्छी लेंथ डिलीवरी, फुल लेंथ डिलीवरी, धीमी बाउंसर और बाउंसर के लिए उसकी कोहनी का विस्तार 15-डिग्री की सीमा से अधिक था. पीसीबी ने चर्चा की है. गेंदबाजी विशेषज्ञों के साथ रिपोर्ट और आश्वस्त है कि समस्या का समाधान किया जा सकता है. पीसीबी अब एक गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त करेगा जो मोहम्मद हसनैन के साथ काम करेगा ताकि वह अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार कर सके और पुनर्मूल्यांकन के लिए तैयार हो सके".

PCB ने पाकिस्तान सुपर लीग से किया निलंबित

Mohammad Hasnain

तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के एक्शन अवैध पाए जाने के बाद मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद हसनैन को परीक्षण के लिए भेजा गया था, जहां बिग बैश लीग के अंपायरों ने सबसे पहले उनके गेंदबाजी एक्शन की सूचना दी थी.

पीसीबी ने अपने बयान में कहा कि हसनैन अब शेष लीग से बाहर हो जाएंगे. उनको अपने बालिंग एक्शन में सुधार करना चाहिए. जिसके लिए उन्हें समय दिया जाएगा. हसनैन को अंतरराष्ट्रीय मैचों में गेंदबाजी करने की अनुमति तब तक नहीं दी जाएगी जब तक कि वह अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव नहीं करते. हालांकि सनैन घरेलू प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करना जारी रख सकते हैं.

मोहम्मद हसनैन का करियर

Mohammad Hasnain

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain)ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. हसनैन ने तब से अपने देश के लिए 8 वनडे और 18 टी20 मैच खेले हैं.

हसनैन ने 50 ओवर के प्रारूप में 12 विकेट और खेल के सबसे छोटे संस्करण यानी टी-20 में 17 विकेट लिए हैं. उनके नाम एक T20I हैट्रिक भी है. हसनैन T20I में हैट्रिक दर्ज करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के गेंदबाज बन गए. वह पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हैं.

Tagged:

PCB pakistan Mohammad Hasnain
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर