एशिया कप 2023 के बीच फिर बौखलाया PCB, जय शाह से की पैसों की मोटी डिमांड, वजह जान हैरत में क्रिकेट जगत

Published - 07 Sep 2023, 06:51 AM

pcb asks compensation for rain affected matches from acc president jay shah during asia cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 अपनी शुरुआत के पहले से ही लगातार विवादों में रहा है. कभी आयोजन अधिकार को लेकर तो कभी आयोजन स्थल को लेकर. विवाद के केंद्र में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड रहे हैं. एशियन क्रिकेट काउंसिल के हस्तक्षेप के बाद आयोजन और आयोजन स्थल से संबंधित तमाम विवाद सुलझा लिए गए. लेकिन अब एक नया विवाद सामने आ गया है जिसकी वजह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) है.

क्या है नया विवाद?

PCB ने ACC से मांगे पैसे
PCB ने ACC से मांगे पैसे

रिपोर्टों के मुताबिक एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के आधिकारिक आयोजक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह को एक पत्र लिखा. इस पत्र में पीसीबी ने एसीसी से क्षतिपूर्ती राशि की मांग की है. ये क्षतिपूर्ती राशि श्रीलंका में हुए उन मैचों में टिकट न बिकने की वजह से मांगी गई है जिसे बारिश ने प्रभावित कर दिया है. जाहिर है कि भारत-पाकिस्तान और भारत-नेपाल के मैच बारिश की वजह से प्रभावित हो रहे थे. इसी के एवज में पीसीबी पैसा मांग रहा है.

ये हो सकता है वास्तविक कारण

Zaka Ashraf
Zaka Ashraf

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान और भारत-नेपाल के मैच के दौरान टिकट न बिकने की वजह से हर्जाना जरुर मांगा है लेकिन एक रिपोर्ट ये भी है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान टिकटों की काफी ऊंची कीमत रखी है इस वजह से ही टिकट नहीं बिक रहे हैं.

बढ़ सकता है विवाद

Jay Shah
Jay Shah

पीसीबी टिकट न बिकने की वजह बारिश को बता रहा है जबकि एक रिपोर्ट में टिकट न बिकने की वजह मंहगी होना बताया जा रहा है. ऐसे में ये मुद्दा एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच विवाद को जन्म दे सकता है. इसकी वजह है कि जय शाह जो एसीसी के अध्यक्ष हैं वे ही बीसीसीआई के सचिव हैं.

पीसीबी के मुताबिक पाकिस्तान से एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन अधिकार बीसीसीआई की वजह से ही छीना है इसलिए वे जानबूझकर जय शाह के सामने मुसीबत खड़ी करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि इस मुद्दे पर एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से कोई भी बयान अभी तक नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 10 छक्के- 5 चौके…, निकोलस पूरन में आई सूर्या की आत्मा, गेंदबाजों की कुटाई कर महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक

Tagged:

asia cup 2023 jay shah PCB ACC bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.