Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 अपनी शुरुआत के पहले से ही लगातार विवादों में रहा है. कभी आयोजन अधिकार को लेकर तो कभी आयोजन स्थल को लेकर. विवाद के केंद्र में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड रहे हैं. एशियन क्रिकेट काउंसिल के हस्तक्षेप के बाद आयोजन और आयोजन स्थल से संबंधित तमाम विवाद सुलझा लिए गए. लेकिन अब एक नया विवाद सामने आ गया है जिसकी वजह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) है.
क्या है नया विवाद?
रिपोर्टों के मुताबिक एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के आधिकारिक आयोजक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह को एक पत्र लिखा. इस पत्र में पीसीबी ने एसीसी से क्षतिपूर्ती राशि की मांग की है. ये क्षतिपूर्ती राशि श्रीलंका में हुए उन मैचों में टिकट न बिकने की वजह से मांगी गई है जिसे बारिश ने प्रभावित कर दिया है. जाहिर है कि भारत-पाकिस्तान और भारत-नेपाल के मैच बारिश की वजह से प्रभावित हो रहे थे. इसी के एवज में पीसीबी पैसा मांग रहा है.
PCB Chairman has sent a mail to ACC chairman Jay Shah seeking compensation for the non-sale of tickets for the rain-affected matches in the Sri Lanka leg.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 6, 2023
The bigger issue here is PCB kept high ticket rates during the Asia Cup. <@abhishereporter> pic.twitter.com/aidqsl5wZi
ये हो सकता है वास्तविक कारण
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान और भारत-नेपाल के मैच के दौरान टिकट न बिकने की वजह से हर्जाना जरुर मांगा है लेकिन एक रिपोर्ट ये भी है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान टिकटों की काफी ऊंची कीमत रखी है इस वजह से ही टिकट नहीं बिक रहे हैं.
बढ़ सकता है विवाद
पीसीबी टिकट न बिकने की वजह बारिश को बता रहा है जबकि एक रिपोर्ट में टिकट न बिकने की वजह मंहगी होना बताया जा रहा है. ऐसे में ये मुद्दा एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच विवाद को जन्म दे सकता है. इसकी वजह है कि जय शाह जो एसीसी के अध्यक्ष हैं वे ही बीसीसीआई के सचिव हैं.
पीसीबी के मुताबिक पाकिस्तान से एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन अधिकार बीसीसीआई की वजह से ही छीना है इसलिए वे जानबूझकर जय शाह के सामने मुसीबत खड़ी करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि इस मुद्दे पर एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से कोई भी बयान अभी तक नहीं आया है.