बाबर आजम के कप्तानी छोड़ते ही उनका भाई बन गया सिलेक्टर, वर्ल्ड कप हार के बाद पाकिस्तान में 'खेला'

Published - 01 Dec 2023, 11:01 AM

Babar Azam के कप्तानी छोड़ते ही उनका भाई बन गया सिलेक्टर, World Cup 2023 हार के बाद पाकिस्तान में 'खे...

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 को खत्म हुए अब 10 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. बता दें कि ये मेगा टूर्नामेंट पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. इस टूर्नामेंट में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम 9 में से सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी और सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है. कप्तान से लेकर कोच तक सब बदल गए. ऐसे में बोर्ड ने एक बार फिर चयन समिति में बदलाव किया है.

World Cup 2023 के बाद पाकिस्तान टीम में एक और बदलाव

दरअसल, विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल, राव इफ्तिखार अंजुम और सलमान बट को मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज का सलाहकार सदस्य नियुक्त किया है. इन पूर्व खिलाड़ियों का पहला काम न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम को तैयार करना होगा.

पीसीबी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, ''तीनों (कामरान अकमल, राव इफ्तिखार अंजुम और सलमान बट) ने तत्काल प्रभाव से चयन पैनल में अपनी जिम्मेदारियां संभाल ली हैं. मुख्य चयनकर्ता के सलाहकार सदस्यों के रूप में उनके पहले कार्यों में न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20ई श्रृंखला शामिल है, जो ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे के समापन के बाद 12 जनवरी, 2024 को शुरू होने वाली है

बाबर आजम के चचेरे भाई अकमल

आपको बता दें कि कामरान अकमल, राव इफ्तिखार अंजुम और सलमान बट तीनों ही पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं. सलमान ने कप्तानी भी संभाल ली है. उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप में बैन भी लग चुका है. कामरान की बात करें तो वह पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं. वह स्टार खिलाड़ी बाबर आजम के चचेरे भाई हैं.

तीनों खिलाड़ियों का करियर

कामरान अकमल ने 2002 से 2017 तक 15 साल के करियर में 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 मैच खेले. राव इफ्तिखार ने 2004 से 2010 तक एक टेस्ट, 62 वनडे और दो टी20 मैच खेले और कुल 78 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए. वह 2009 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे. पूर्व टेस्ट कप्तान सलमान बट ने 33 टेस्ट, 78 वनडे और 24 टी20ई में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया . उन्होंने 11 अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ तीनों प्रारूपों में 5,209 रन बनाए . वह 2009 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में थे.

वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम में बदलाव

गौरतलब हो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023)के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पहले इंजमाम उल हक ,इसके बाद बाबर फिर मोर्ने मोर्कल तीनो ने ही अपने पद से भी इस्तीफा दे दिया है. इस तरह पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मैनेजमेंट पूरी तरह से बदल दिया गया है.

ये भी पढ़ें : 1 खिलाड़ी के लिए धोनी, कोहली और रोहित में छिड़ी जंग, IPL 2024 नीलामी में किसी भी कीमत पर तीनों खरीदने को हैं तैयार

Tagged:

salman butt Wahab Riaz kamran akmal World Cup 2023 PCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.