भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पिछले कई सालों से महिलाओं के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत करने की योजना बना रहा है, लेकिन अब तक बोर्ड इस काम में सफल नहीं हो पाया। मगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब इस मामले में भारतीय बोर्ड से आगे निकल गया है। दरअसल, पाकिस्तान बोर्ड ने बीते वीरवार महिला पीएसएल की आधिकारिक घोषणा भी कर दी। पीसीबी के चेयरमैन रमीज़ राजा ने खुद महिला पीएसएल को लेकर खुलासा किया।
PCB ने किया महिला पाकिस्तान सुपर लीग का ऐलान
6 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महिला पाकिस्तान सुपर लीग का ऐलान करते हुए कहा कि ये लीग अगले साल 3 से 18 मार्च से रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आठवें सत्र के साथ खेली जाएगी। पीसीबी के अध्यक्ष रमीज़ राजा ने पीएसएल की घोषणा करते हुए कहा कि,
"मुझे महिला लीग की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह लीग युवा महिला क्रिकेटरों को इस महान खेल की ओर आकर्षित करेगी और हमारे मौजूदा खिलाड़ियों को अपने कौशल को और बढ़ाने में मदद करेगी, जब उन्हें विदेशी खिलाड़ियों के साथ डग-आउट साझा करने का मौका मिलेगा। लीग में रोमांचक 13 मैच खेले जाएंगे।"
PCB अध्यक्ष ने बताया महिलाओं का पीएसएल आयोजन करने का कारण
उन्होंने कहा आगे कहा कि यह आयोजन पाकिस्तान को सभी प्रारूपों में एक मजबूत क्रिकेट खेलने वाला देश बनाने की हमारी रणनीति से जुड़ा हुआ है। पीसीबी (PCB) अध्यक्ष ने कहा,
"इस पहल के कवरेज और प्रचार को बढ़ाने के लिए, कुछ मैच एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग 8 मैचों से पहले होंगे। यह आयोजन पाकिस्तान को सभी प्रारूपों में एक मजबूत क्रिकेट खेलने वाला देश बनाने की हमारी रणनीति से जुड़ा हुआ है। हम अपनी क्रिकेट अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए न केवल आकर्षक ब्रांड बना रहे हैं, बल्कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से अपनी महिला क्रिकेटरों को करियर के अवसर भी प्रदान कर रहे हैं।"
गौरतलब महिला पीएसएल का फाइनल मुकाबला 12 लीग मैच के बाद दो टॉप की टीमों के बीच खेला जाएगा। इस लीग का फाइनल मैच पुरुष पीएसएल के फाइनल मैच के साथ ही होगा। महिला लीग के कुछ मुकाबले पीएसएल के आठवें सीजन के शुरू होने से पहले ही खेल लिए जाएंगे।