बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार मिलते ही बौखलाई PCB, बदल डाला कप्तान, अब इस 22 साल के नए नवेले गेंदबाज को सौंपी टीम की कमान

author-image
Nishant Kumar
New Update
बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार मिलते ही बौखलाई PCB, बदल डाला कप्तान, अब इस 22 साल के नए नवेले गेंदबाज को सौंपी टीम की कमान

PCB : बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान दौरे पर है, जहां वह मेजबान के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को बुरी हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में 10 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद एक बार फिर पाकिस्तान में कोहराम मचा हुआ है, इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तानी बदल दी है। उन्होंने 22 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला

PCB ने अचानक बदला कप्तान

  • मालूम हो कि महिला टी20 विश्व कप अक्टूबर में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक यूएई में खेला जाएगा
  • अक्टूबर में यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB )ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
  • क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज फातिमा सना को कप्तान बनाने की घोषणा की। वह ऑलराउंडर निदा डार की जगह लेंगी।
  • यह फातिमा का टी20आई और किसी भी आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान का नेतृत्व करने का पहला मौका होगा।

फातिमा सना को टी20 कप्तान बनाया गया

  • इससे पहले फातिमा सना ने दो बार वनडे में पाकिस्तान की कप्तानी की थी, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ हेगले ओवल में सुपर ओवर में जीत भी शामिल है, जब वह चोटिल डार की जगह पर खेली थीं।
  • नए कप्तान के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB ) ने पिछले महीने महिला टी20 एशिया कप के लिए श्रीलंका का दौरा करने वाली टीम में केवल एक बदलाव किया है।
  • बल्लेबाज सदाफ शमास, जो 2023 में महिला टी20 विश्व कप का भी हिस्सा हैं, ने विकेटकीपर-बल्लेबाज नाजिया अल्वी की जगह ली।

केवल इन खिलाड़ियों को मिला मौका

  • इसके अलावा पीसीबी (PCB ) ने टी20 विश्व कप 2023 टीम के 10 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है, जिसमें आलिया रियाज, मुनीबा अली, नशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, तुबा हसन, शमास, डार और फातिमा शामिल हैं।
  • बाएं हाथ की स्पिनर सादिया का चयन फिटनेस के अधीन है, जबकि अनकैप्ड बाएं हाथ की तेज गेंदबाज तस्मिया रुबाब भी टीम का हिस्सा हैं।

महिला टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम

फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सदाफ शमास, सादिया इकबाल (फिटनेस के अधीन), सिदरा अमीन, सईदा अरुब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन

रिजर्व: नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर)

 ये भी पढ़ें : IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान के घर आई खुशखबरी, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म

PCB Pakistan Women Team T20 World Cup 2024