भारत को 2011 में चैंपियन बनाने वाला अब पाकिस्तान को जिताएगा T20 वर्ल्ड कप, टूर्नामेंट से पहले PCB ने खेला बड़ा दांव

Published - 28 Apr 2024, 11:39 AM

भारत को 2011 में चैंपियन बनाने वाला अब पाकिस्तान को जिताएगा T20 वर्ल्ड कप, टूर्नामेंट से पहले PCB ने...

T20 World Cup 2024: मोहसिन नकवी के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बनने के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए नए कोच की तलाश चल रही थी. न्यूजीलैंड टी 20 सीरीज से पहले की गई एक प्रेस कांफ्रेंस में मोहसिन नकवी ने कहा भी था कि जल्द ही राष्ट्रीय टीम के हेड कोच का ऐलान कर दिया जाएगा. लंबे इंतजार और कई दिग्गजों से चर्चा के बाद अंतत: पीसीबी (PCB) ने टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नया कोच दे ही दिया है. बोर्ड ने रेड बॉल और वाइट बॉल क्रिकेट के लिए अलग अलग कोच का ऐलान किया है.

भारत को चैंपियन बनाने वाले दिग्गज को जिम्मेदारी

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वाइट बॉल क्रिकेट यानी वनडे और टी 20 के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गैरी कर्स्ट्न (Gary Kirsten) को हेड कोच बनाया है.
  • कर्स्टन का बतौर कोच अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा नाम है. भारत ने 2011 में जब वनडे विश्व कप जीता था उस समय गैरी कर्स्टन ही भारतीय टीम के हेड कोच थे.
  • आईपीएल में भी वे कई टीमों के साथ काम कर चुके हैं. आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को विजेता बनाने में बैटिंग कोच के रुप में उनका बड़ा रोल रहा था.
  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में वे पाकिस्तान टीम के साथ करिश्मा कर सकते हैं.
  • साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज रहे कर्स्टन ने 101 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 21 शतक, जिसमें 3 दोहरे शतक हैं, की मदद से 7289 रन बनाए हैं. वहीं 185 वनडे मैचों में 13 शतक और 45 अर्धशतक जड़ते हुए 6798 रन उनके नाम हैं.

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा अनलकी है ये खिलाड़ी, जब-जब ठोकी फिफ्टी, टीम को मिली शर्मनाक हार, आंकड़े हैं खतरनाक

टेस्ट फॉर्मेट में पूर्व ऑस्ट्रेलिया होगा हेड कोच

  • पाकिस्तान ने टेस्ट फॉर्मेट के लिए हेड कोच के रुप में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) की नियुक्ति की है.
  • अपने जमाने के खतरनाक गेंदबाजों में से एक गिलेस्पी लंबे समय से कोचिंग से जुड़े हुए हैं.
  • वे आईपीएल, इंग्लैंड क्रिकेट काउंटी और ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से सक्रिय हैं. गिलेस्पी एक घातक तेज गेंदबाज होने के साथ ही निचले क्रम के बेहतरीन बल्लेबाज थे.
  • इस तरह वे गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में टीम की मदद कर सकते हैं.
  • गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट में 1208 रन बनाने के साथ 259 विकेट, 97 वनडे में 142 विकेट और 1 टी 20 में 1 विकेट ले चुके हैं.

ये पाकिस्तानी खिलाड़ी बना असिस्टेंट कोच

  • गैरी कर्स्टन को वनडे, टी 20 और जेसन गिलेस्पी को टेस्ट का हेड कोच बनाने के साथ ही बोर्ड ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर अजहर महमूद को तीनों ही फॉर्मेट में असिस्टेंट कोच बनाया है.
  • अजहर पूर्व में पाकिस्तान के कोच रह चुके हैं. हाल में संपन्न न्यूजीलैंड टी 20 सीरीज में वे पाकिस्तान के हेड कोच थे.
  • अजहर महमूद ने पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट में 900 रन बनाने के साथ ही 39 विकेट, 143 वनडे में 1521 रन बनाने के साथ 123 विकेट लिए हैं.
  • बतौर कोच टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में महमूद की बड़ी भूमिका होगी.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों केएल राहुल नहीं, बल्कि संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना करते हैं डिजर्व, खुद ये आंकड़े दे रहे हैं गवाही

Tagged:

Jason Gillespie Pakistan Cricket Board gary Kirsten PCB T20 World Cup 2024 Pakistan Cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.