बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की इस हरकत से बुरी तरह खफा है PCB, टीम से निकालने की चल रही है तैयारी

Published - 11 Feb 2024, 07:47 AM

PCB ,Babar Azam, Shaheen Afridi , Pakistan cricket team

Babar Azam- Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर सुर्खियों में है. लेकिन टीम अपने प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि कुछ खिलाड़ियों की हरकत की वजह से खबरों में है. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और टी20 कप्तान शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया है, जिससे उनका ही क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी नाराज हो गया है. दोनों खिलाड़ियों की इस हरकत पर बोर्ड जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकता है. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है.

Babar Azam और अफरीदी की इस हरकत से खफा है PCB

babar azam-shaheen afridi

दरअसल, बाबर आजम (Babar Azam) और शाहीन शाह (Shaheen Afridi) अफरीदी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर फैन्स से बातचीत की थी. कप्तानी गंवाने के बावजूद बाबर की लोकप्रियता सवाल-जवाब राउंड में भी साफ दिखी शाहीन के साथ सवाल-जवाब सत्र में करीब 4000 फैंस ने हिस्सा लिया. दोनों खिलाड़ियों के सोशल मीडिया सेशन में शामिल होने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नाराज है. वह इसे लेकर नियम बनाने पर विचार कर रहे हैं.

सार्वजनिक प्रश्नोत्तरी से अनावश्यक विवाद का खतरा

Shaheen Afridi-Babar Azam
Shaheen Afridi-Babar Azam

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बातचीत के दौरान यह सब खुलासा किया है. बाबर आजम बाबर आजम (Babar Azam) और शाहीन शाह (Shaheen Afridi) के सोशल मीडिया पर लाइव आने के बारे में बात करते हुए सूत्र ने कहा कि पीसीबी इस संबंध में कुछ शर्तें लगाने पर विचार करेगा, जिसका केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को पालन करना होगा. उन्होंने कहा, 'केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सोशल मीडिया संबंधी गतिविधियों से संबंधित प्रावधानों की फिर से समीक्षा की जा रही है क्योंकि बोर्ड को लगता है कि इस तरह की सार्वजनिक प्रशनों का जवाब देना अनावश्यक विवाद पैदा कर सकत है.'

पाकिस्तान क्रिकेट में शुरू होगी नई उथल-पुथल!

हालांकि बोर्ड ने खुलकर यह नहीं कहा है कि वह बाबर आजम (Babar Azam) और शाहीन शाह (Shaheen Afridi) के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा या नहीं, लेकिन इस मामले के सामने आने से पाकिस्तान क्रिकेट में एक और नया बवाल जरूर शुरू हो सकता है. गौरतलब हो कि वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया था. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव शुरू हो गए. कप्तान से लेकर कोच तक सब बदल दिए गए. लेकिन टीम के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके उलट वर्ल्ड कप के बाद से टीम ने जितने भी मैच खेले उनमे हार्न एक सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: IPL 2024 से भी बाहर हुए श्रेयस अय्यर, अब इस खिलाड़ी को गौतम गंभीर ने सौंपी KKR की कमान

Tagged:

PCB Pakistan Cricket Team babar azam Shaheen Afridi
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर