PBKS vs LSG: मैच के दौरान इन 3 खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नज़रें, कर रहे हैं सबको प्रभावित

author-image
Rahil Sayed
New Update
PBKS vs LSG-IPL 2022

PBKSvsLSG:  इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शुक्रवार 29 अप्रैल को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच (PBKSvsLSG) लीग स्टेज का 42वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक स्टार प्लेयर्स मौजूद हैं. वहीं यह मैच भी दोनों टीमों के लिहाज़ से काफी ज़्यादा महत्वपूर्ण है. दोनों इस मैच पर कब्ज़ा कर पॉइंट्स टेबल में छलांग लगाना चाहेंगी.

वहीं इस मैच में दोनों टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होंगे जिन पर सबकी नज़रें टिकी होंगी. यह वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है और सबको काफी ज़्यादा प्रभावित भी किया है. ऐसे में इस मैच (PBKSvsLSG) में भी इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जा रही है. तो आइये जानते हैं इन 3 खिलाड़ियों के बारे में.

1) केएल राहुल

KL Rahul

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2022 में अपने बल्ले से कहर बरपाते हुए नज़र आ रहे हैं. राहुल इस सीज़न अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं, और तकरीबन हर मुकाबले में टीम को अच्छा स्टार्ट देने की पूरी कोशिश करते हैं. राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मुकाबले में इस सीज़न का शानदार दूसरा शतक लगाया था और अपने आलोचकों को मुँह तोड़ जवाब दिया था.

आपको बता दें कि अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में केएल कुल 2 शतक जड़ चुके हैं, और दोनों ही शतक मुंबई इंडियंस के खिलाफ आए हैं. भारतीय टीम का यह खिलाड़ी इस सीज़न रनों की झड़ी लगा रहा है. केएल ने आईपीएल 2022 में अब तक 61.33 की शानदार औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 368 रन बनाए हैं. साथ ही इस सीज़न ऑरेंज कैप की रेस में भी सिर्फ जोस बटलर से पीछे हैं, जिनके नाम 499 रन है. ऐसे में केएल राहुल पर पंजाब किंग्स के खिलाफ (PBKSvsLSG) ज़रूर नज़रें टिकी होंगी.

2) शिखर धवन

Shikhar Dhawan

भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं, और दिल्ली कैपिटल्स के बाद अब उन्हें पंजाब किंग्स की रेड और गोल्डन जर्सी भी काफी रास आ रही है. धवन इस सीज़न अच्छी लय में लग रहे हैं और उनके बल्ले से रन भी बखूबी देखने को मिल रहे हैं.

पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शिखर धवन ने 59 गेंदों पर नाबाद 88 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 शानदार छक्के भी जड़े थे. वहीं इनका स्ट्राइक रेट भी 149 का था. धवन ने इस सीज़न 8 मैचों में 2 अर्धशतक की बदौलत 302 रन बनाए हैं. अगर इसी तरह का प्रदर्शन शिखर ने आगे भी किया तो उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. लखनऊ के खिलाफ (PBKSvsLSG) धवन से एक बार फिर फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

3) कगीसो रबाडा

Kagiso Rabada

दक्षिण अफ्रीका के घातक तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. यह रबाडा की दूसरी आईपीएल फ्रेंचाइजी है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाज़ी करते हुए रबाडा ने अपार सफलता हासिल की थी और साल 2020 के आईपीएल सीज़न में पर्पल कैप भी अपने नाम की थी.

वहीं अब इस सीज़न भी कागिसो धीरे-धीरे करके अपनी लय में आते हुए नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें कि, इंटरनेशनल ड्यूटी के चलते रबाडा ने इस सीज़न पंजाब किंग्स के साथ थोड़ी देरी से जुड़े थे.

ऐसे में इस गेंदबाज़ ने अब तक आईपीएल 2022 में 5 मुकाबले अपनी नई फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं जिसमें इन्होंने कुल 8 विकेट अपने नाम की है. अब लखनऊ के खिलाफ (PBKSvsLSG) भी टीम मैनेजमेंट समेत दर्शकों को भी इनसे अच्छे प्रदर्शन की काफी उम्मीद होगी.

shikhar dhawan KAGISO RABADA kl rahul IPL 2022 PBKS vs LSG 2022