PBKS vs SRH: पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 के अपने अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। आईपीएल 2022 का पीबीकेएस बनाम एसआरएच मैच 17 अप्रैल (रविवार) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स का नेतृत्व मयंक अग्रवाल कर रहे हैं। पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट में अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है।
6 अंकों के साथ वह आईपीएल 2022 पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया था। वहीं आईपीएल 2022 में लगातार मिली दो जीत के साथ हैदराबाद 6 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। यहां हम सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच की ओपनिंग जोड़ी की बात करेंगे।
PBKS vs SRH मैच में ये हो सकती है हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी
भारत के अनकैप्ड युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा और न्यूज़ीलैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज़ और सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन आईपीएल 2022 में हैदराबाद के लिए पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी शुरुआती 2 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ पूरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। जिससे हर कोई इस जोड़ी की आलोचना कर रहा था।
लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस जोड़ी ने दिखाया कि इन पर आखिर क्यों मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है। आपको बता दें कि, चेन्नई के खिलाफ जहां अभिषेक और विलियमसन के बीच 89 रनों की ओपनिंग साझेदारी देखने को मिली थी, वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी दोनों ने मिलकर पहली विकेट के लिए 64 रन जोड़े थे। यह ओपनिंग पेयर एसआरएच को काफी रास आ रहा है। ऐसे में अब पंजाब किंग्स के खिलाफ (PBKS vs SRH) भी बतौर ओपनर इन दोनों खिलाड़ियों का उतरना तय है।
PBkS vs SRH मैच में ये कर सकते हैं पंजाब के लिए शुरुआत
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच होने वाले इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन का ओपनिंग करना तय है। दोनों ही सलामी बल्लेबाज के तौर पर आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर चुके हैं। ये ऐसी जोड़ी है जो किसी भी गेंदबाजी क्रम को तहस नहस करना जानती है। ऐसा दोनों अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कर भी चुके हैं।
पंजाब किंग्स के पिछले कुछ मैचों में यह दोनों खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पा रहे थे। लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में इन दोनों ने टीम को बहुत शानदार शुरुआत दिलाई थी जिसके बदौलत टीम ने जीत का परचम लहराया था। ये दोनों ही बल्लेबाज आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हैदराबाद के खिलाफ इस जोड़ी को एक बार फिर विरकराल अवतार में देखा जा सकता है।