'इस पिच पर चेज करना आसान नहीं था', जीत के बाद केन विलियमसन ने बताया मैच का 'टर्निंग पॉइंट'

author-image
Mohit Kumar
New Update
Kane Williamson Post RCB vs SRH Match

PBKS vs SRH: केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2022 में लगातार 4 मैच जीत चुकी है। मौजूदा सीजन की लीग चरण में आज यानी 17 अप्रैल को डबल हेडर के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई थी।

नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स को 152 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे  हैदराबाद ने बड़ी आसानी से 7 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया है। मैच के बाद केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

पंजाब पर होर मोर्चे पर भारी नजर आई हैदराबाद

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद का गेंदबाजी अटैक सबसे खतरनाक माना जा रहा है। अब तक इस टीम की जीत में गेंदबाजों की भूमिका बेहद अहम रही हाई। पंजाब के खिलाफ हुए मैच में भी इस गेंदबाजी क्रम की ओर से धारदार गेंदबाजी का मुजायरा किया गया है। जिसमें से भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। उनका साथ बखूबी निभाने के लिए उमरान मलिक ने 7 के इकॉनोमी रेट से 4 विकेट लिए। इतना ही नहीं उन्होंने अंतिम ओवर में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए आखिरी 20 ओवर मेडन डाला। जिसके कारण पंजाब सिर्फ 151 रन ही बना सकी।

वहीं 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजो ने संभली हुई शुरुआत करते हुए बिना जोखिम उठाए टीम को एक संभली हुई शुरुआत दी थी। जिसमें से कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भले ही 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन राहुल त्रिपाठी (34)और अभिषेक शर्मा(31) की पारी ने टीम को बेहतर स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था। अंत में निकोलस पूरन(35) और एडन मार्करम(41) के बीच हुई 75 रनों की साझेदारी ने हैदराबाद को जीत दिलाई।

लगातार चौथी जीत के बाद Kane Williamson का बयान

आईपीएल 2022 में पहले 2 मैच हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद जबरदस्त कमबैक करते हुए अब 4 मैच लगातार जीत लिए हैं। अपनी टीम के इस शानदार प्रदर्शन को लेकर केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

एक टीम के रूप में यह हमारे लिए बहुत अच्छा मैच रहा है, ये एक लंबा सीजन है, अभी भी काफी मैच बाकी हैं। आज इस पिच पर वास्तव में एक मजबूत प्रदर्शन था जो थोड़ा अलग था। हर टीम मजबूत है, बड़ी नीलामी के बाद हर टीम पिछले साल से बहुत अलग है, इसलिए पीछे मुड़कर देखना मुश्किल है। निश्चित रूप से हमारा ध्यान उस ओर है जो हम योगदान देना चाहते हैं, टीम के खिलाड़ी भी अपने क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं और अच्छी तरह से एडजस्ट कर रहे हैं। हम जानते हैं कि चुनौतियां बड़ी और तेजी से आती हैं और हम अपने अगले मैच के लिए तैयार है। 

मैच के टर्निंग पॉइंट के बारे में पूछे जाने पर केन विलियमसन ने कहा,

दोनों (मार्कराम और पूरन) ने अब तक अमूल्य योगदान दिया है और दोनों स्पष्ट रूप से गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं। हम सभी के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी भूमिकाएं निभाते रहें और टीम को जितना हो सके उतना योगदान दें। आज के मैच का टर्निंग पॉइंट पहली पारी के 5 ओवर थे, इस पिच पर चेज करना आसान नहीं था। 

PBKS VS SRH PBKS VS SRH 2022 PBKS VS SRH IPL 2022 PBKS vs SRH latest PBKS vs SRH News PBKS vs SRH Latest News PBKS vs SRH IPL 2022 Match