पैट कमिंस की इस चाल ने पंजाब से छीनी जीत, शशांक-आशुतोष की पारी गई बेकार, 2 रनों मिली हार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PBKS vs SRH: पैट कमिंस की इस चाल ने पंजाब से छीनी जीत, शशांक-आशुतोष की पारी गई बेकार, 2 रनों मिली हार

मंगवालर को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) से हुआ। दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई एसआरएच ने 183 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में पंजाब की टीम ने शशांक सिंह और आशुतोष के बदौलत आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़ी लेकिन अंत में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

PBKS vs SRH: हैदराबाद ने बनाए 182 रन

  • टॉस गंवाकर पहले पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में टीम ने अपनी तीन बड़ी विकेट गंवा दी। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड का शिकार किया। वह 15 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए।
  • इसके बाद चौथी गेंद पर एडन मार्करम ने भी अपना विकेट खो दिए। वह बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे। अगले ओवर में सैम करन ने धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को 16 रन के निजी स्कोर पर शशांक सिंह के हाथों आउट करवाया।
  • इम्पैक्ट प्लेयर राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 11 रन बनाने में सफल रहे। हर्षल पटेल की गेंद पर विकेटकीपर जितेश शर्मा ने उनका विकेट लिया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हेनरिक क्लासेन के बल्ले से भी नौ रन निकले।
  • हालांकि, दूसरे छोर पर युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने रन बनाना जारी रखा। इस बीच उन्होंने शानदार शॉट्स लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्हें अब्दुल समद का साथ मिला और दोनों खिलाड़ियों ने 50 रन की महत्त्वपूर्ण साझेदारी की।

नीतीश कुमार रेड्डी ने की पंजाब के गेंदबाजों की कुटाई

  • बहुत देर तक गेंदबाजों की कुटाई हो जाने के बाद शिखर धवन ने गेंद एक बार फिर अर्शदीप सिंह को थमाई। कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी का विकेट निकाला।
  • हैदराबाद (PBKS vs SRH) के इस बल्लेबाजी ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए। अंत में शाहबाज अहमद ने 7 गेंदों पर ताबड़तोड़ 14 रन जड़ स्कोर को 182 तक पहुंचा दिया।
  • पंजाब किंग्स (PBKS vs SRH) की ओर से कगिसो रबाडा ने विकेट झटकी, जबकि सैम करन और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट ली। अर्शदीप सिंह के हाथ सर्वाधिक चार विकेट लगी। 28 वर्षीय स्पिनर हरप्रीत बरार 12 की इकॉनमी के साथ पंजाब के लिए महंगे साबित हुए। उन्हें खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा।

शशांक सिंह की जुझारू पारी भी नहीं बचा पाई पंजाब की लाज

  • दिए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए आई पंजाब किंग्स (PBKS vs SRH) की शुरुआत भी अच्छी नहीं थी। दो रन के स्कोर पर ही टीम का पहला विकेट गिर गया। कप्तान पैट कमिंस ने जॉनी बेयरस्टो को डक आउट किया। अगले ओवर में प्रभसिमरन सिंह (4) का भुवनेश्वर कुमार ने शिकार किया।
  • इसके अलावा उन्होंने 4.4 ओवर में शिखर धवन को पवेलीयन वापिस भेजा। हालांकि, इसमें अहम योगदान हेनरिक क्लासेन का रहा, जिन्होंने फुर्ती दिखाते हुए उन्हें स्टम्प आउट कर दिया। शिखर धवन 16 गेंदों पर 14 रन ही बना पाए।
  • 18 करोड़ के खिलाड़ी सैम करन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 29 रन के निजी स्कोर पर टी नटराजन को अपना विकेट दे बैठे। लेकिन उनकी शिकंदर रजा (28) के साथ हुई 38 रन की पारी ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। जितेश शर्मा का 19 रन का योगदान रहा।
  • पंजाब किंग्स (PBKS vs SRH) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शशांक सिंह रहें। उन्होंने 46 रन की जुझारू पारी खेली। मगर उन्हें अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिल सका और पंजाब किंग्स 180 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा पाई, जिसके चलते उसको 2 रन से हार झेलनी पड़ी।

पैट कमिंस की समझदारी बनी हैदराबाद के लिए वरदान

  • हैदराबाद की पारी के दौरान पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत ब्रार सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर में 12 की इकॉनमी से गेंदबाजी की और 48 रन दे दिए।
  • ऐसे में इससे सीख लेते हुए पैट कमिंस ने समझदारी दिखाई और शाहबाज अहमद से सिर्फ 1 ओवर करवाया। बाकी सभी 19 ओवर तेज गेंदबाजों ने पूरे किए। इस बीच उन्होंने अपने पार्ट टाइम बॉलर नीतीश रेड्डी का भी इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

shikhar dhawan pat cummins PBKS VS SRH IPL 2024