"आज तो काव्या दीदी को अच्छी नींद आएगी", SRH की जीत के बाद काव्या मारन का उड़ा मजाक, तो राहुल त्रिपाठी ने भी लूटी महफ़िल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
PBKS vs SRH: "आज तो काव्या दीदी को अच्छी नींद आएगी", SRH की जीत के बाद काव्या मारन का उड़ा मजाक

PBKS vs SRH: आईपीएल 2023 का 14वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 143 रन ही बना सकी. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने यह मुकाबला 17 गेंद बाकी से रहते हुई 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में SRH की जीत के हीरों रहे राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) की शानदार पारी के लिए  सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

PBKS vs SRH: हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से दी शिकस्त

Image

सनराइजर्स हैदराबाद शुरूआती दो मुकाबले हारने के बाद इस मैच में पंजाब के खिलाफ पूरी रणनीति के साथ मैदान पर उतरी थी. क्योंकि पहले गेंदबाजी करते हुए  SRH के बॉलरों ने पंजाब के बल्लेबाजों को 150 रन के स्कोर से पहले रोक दिया जो टी20 में गेंदबाजों की एक बड़ी उपलब्धि कहीं जा सकती है. वहीं हैदराबाद की बल्लेबाजी की बात किए जाए तो राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने इस मुकाबले (PBKS vs SRH) में अपनी क्लास दिखाते हुए नाबाद 48 गेंदों में 78 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली

लेकिन पंजाब के गेंदबाज SRH को इस मैच जीतने से नहीं रोक पाए. क्योंकि मयंक अग्रवाल ने 21 रनों की पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरूआत भले ही नही दिलाई हो, लेकिन राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने अर्धशकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा.

जिसका नतीजा यह रहा कि उनकी टीम ने यह मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. वहीं इस मैच मिली जीत के बाद सोशल मीडिया राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)  और काव्या मारन (Kaviya Maran)  जमकर सरहाना की जा रही है. फैंस ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दर्ज दे रहे हैं.

धवन की मेहनत पर Rahul Tripathi ने फेरा पानी

Image

इस मैच में (PBKS vs SRH) कप्तान शिखर धवन ने भले ही 99 रन की पारी खेलकर टीम मजबूत स्थिति में पहुंचाने की कोशिश की हो लेकिन SRH के गेंदबाजों ने दूसरे छोर पर किसी बल्लेबाज को नहीं ठीक ने दिया. धवन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाया. जिसकी वजह से पंजाब को इस मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. जिसका पूरा श्रेय SRH के बॉलरों को जाता है. इस मैच में मयंक मारकंडे ने 4 विकेट लेकर पंजाब को बैक फुट पर धकेल दिया.

फैंस ने त्रिपाठी और काव्या को ट्रोल कर लिए मजे

यह भी पढ़े: कभी झाड़ू-पौछे की नौकरी करने पर थे मजबूर, अब IPL की सबसे हैरतअंगेज जीत के बने हीरो, जानिए अलीगढ़ के शेर रिंकू सिंह की कहानी

shikhar dhawan Rahul Tripathi Aden Markram Kaviya Maran PBKS VS SRH IPL 2023