PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पंजाब ने बदला कप्तान, तो बटलर-अश्विन हुए बाहर

Published - 13 Apr 2024, 01:42 PM

PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पंजाब ने बदला कप्तान, तो बटलर-अश्विन हुए बाह...

गुजरात टाइटंस के हाथों हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) से हो रही है। मुल्लांपुर में दोनों टीमें आईपीएल 2024 के 27वें मुकाबले के लिए आमने-सामने हैं। पंजाब और राजस्थान को अपने-अपने पिछले मैच में हार शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है। इसलिए अब दोनों टीम जीत के लिए बेताब होगी। लेकिन इससे पहले (PBKS vs RR) कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि राजस्थान के पलड़े में जाकर गिरा और कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

PBKS vs RR: राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

  • 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच आईपीएल 2024 का 27वां मुकाबला खेला जा रहा है। पंजाब के नए होम ग्राउंड महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है।
  • शाम साढ़े बजे से भिड़ंत की शुरुआत होगी। लेकिन इससे पहले टॉस प्रक्रिया हुई, जिसमें जीत संजू सैमसन को मिली और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
  • संजू सैमसन की टीम आईपीएल 2024 में शानदार नजर आई है। उसने पांच में चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब किंग्स ने 5 में से तीन मैच अपने नाम किए हैं।

पंजाब पर हावी हुई है राजस्थान

  • आईपीएल के इतिहास में जब भी राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) का पंजाब किंग्स से सामना हुआ है तो उसका दबदबा देखने को मिला है। दोनों टीमों के बीच 26 मैच खेले गए हैं, जिसमें से राजस्थान ने 15 मुकाबले अपने नाम किए।
  • वहीं, पंजाब किंग्स 11 बार ही जीत दर्ज करने में सफल रही। राजस्थान रॉयल्स की मौजूदा फ़ॉर्म देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर राजस्थान की टीम पंजाब को मात दे सकती है।

PBKS vs RR: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

  • इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने भर-भर कर बदलाव किए हैं। सबसे पहले मेजबानों की बात करें तो शिखर धवन की जगह सैम करन कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
  • इसके अलावा लियम लिविंगस्टोन को मौका दिया गया है।
  • दूसरी ओर राजस्थान के लिए जोस बटलर और आर अश्विन बाहर कर दिए गए हैं। बटलर पूरी तरह से फिट नहीं है, जबकि अश्विन के लेकर तस्वीर साफ नहीं है।
  • पहले गेंदबाजी करते हुए राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल को सब्स्टिट्यूट के लिए रखा है।
  • राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल
  • पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व टाइडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

IPL 2024 shikhar dhawan Sanju Samson PBKS vs RR
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर