New Update
शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर प्लेऑफ़ की ओर एक और कदम बढ़ाया। चंडीगढ़ के मैदान पर दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 का 27वां मुकाबला खेला गया। संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। धीमी शुरुआत के साथ टीम 8 विकेट गंवाकर 147 रन ही बना पाई। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट खोकर 152 रन जड़कर तीन विकेट से मुकाबला (PBKS vs RR) अपने नाम किया।
PBKS vs RR: पंजाब किंग्स ने बनाए 147 रन
- टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। शिखर धवन की अनुपस्थिति में पंजाब का बल्लेबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आया। पारी की धीमी शुरुआत के साथ टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।
- सलामी बल्लेबाज अथर्व टेड के 15 रन के निजी स्कोर पर आउट हो जाने के बाद पंजाब के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। कोई भी बल्लेबाज सधी हुई पारी नहीं खेल सका और 72 रन के स्कोर पर ही आधी टीम पवेलीयन वापिस लौट गई।
- प्रभसिमरन सिंह ने 14 गेंदों पर 10 रन बनाए, जबकि जॉनी बेयरस्टो 15 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सैम करन के बल्ले से 10 गेंदों पर 6 रन निकले। शशांक सिंह भी नौ गेंदों पर नौ रन ही बना पाए।
आशुतोष शर्मा ने खेली तूफ़ानी पारी
- हालांकि, जितेश शर्मा और लियम लिविंगस्टोन ने 33 रन की साझेदारी कर पंजाब की पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन 16.1 ओवर में आवेश खान ने जितेश शर्मा (29) रन को आउट कर इस पार्टनरशिप का अंत किया।
- आखिरी में इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा ने छक्के-चौके बरसाते हुए तेज़ी से रन बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने 16 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 147 रन बना दिए।
- राजस्थान रॉयल्स की ओर आवेश खान और केशव महाराज ने दो-दो विकेट झटकी। टेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युज़वेंद्र चहल ने एक-एक विकेट निकाली।
राजस्थान के हाथ लगी जीत
- जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल और तनुष कोटियान की जोड़ी ने 56 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
- लेकिन 8.2 ओवर में तनुष कोटियान को आउट कर राजस्थान को पहला झटका दिया। उन्होंने 31 गेंदों पर 24 रन बनाए। इसके बाद 11.4 ओवर में यशस्वी जायसवाल 39 रन बनकर पवेलीयन वापिस लौटें। 89 रन के स्कोर पर आरआर ने अपने कप्तान संजू सैमसन का विकेट गंवा दिया। वह 18 रन ही बना सके। उनके आउट हो जाने के बाद टीम की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई।
- हालांकि, अंत में शिमरोन हेटमायर और रियान पराग ने जुझारू पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रियान पराग ने 18 गेंदों पर 23 रन का योगदान दिया।
- वहीं, शिमरोन हेटमायर 27 रन पर नाबाद रहें। पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) के लिए कगिसो रबाडा और सैम करन ने दो-दो विकेट निकाली। अर्शदीप सिंह, लियम लिविंगस्टोन और हर्षल पटेल को एक-एक सफलता मिली।
सैम करन की गलती ने दिलाई राजस्थान को जीत
- सैम करन का खुद 19वां ओवर डालना उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुआ। क्योंकि अर्शदीप सिंह का 1 ओवर शेष था। आखिरी 2 ओवर में 20 रन की दरकार थी।
- 19वें ओवर की पहली 2 गेंदों में चौके लगे, जिसने मैच को पूरी तरह से राजस्थान (PBKS vs RR) के पक्ष में मोड़ दिया। इसके अलावा जब 3 गेंदों में 4 रन की दरकार तब उनके द्वारा ढीली फील्डिंग के चलते हेटमायर को 1 की जगह 2 रन मिले।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां