VIDEO: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं आर अश्विन, नियम के खिलाफ जाकर धवन के साथ की ऐसी हरकत, तो भड़के बटलर

Published - 06 Apr 2023, 09:16 AM | Updated - 24 Jul 2025, 06:33 AM

VIDEO: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं आर अश्विन, नियम के खिलाफ जाकर धवन के साथ की ऐसी हरकत, तो भड...

आईपीएल 2023 का रोमांच बीते मैच के साथ रंगीन होता जा रहा है। सीन 16 का 8वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इंडियन प्रीमियर लीग का यह मैच पहली बार गुवाहाटी बरसापारा स्टेडियम में खेला गया। जिसे जीतने के लिए दोनों ही टीम ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। हलांकि, इस मैच में प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन की बेहतरीन पारी ने रजवाड़ा की टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी।

इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अश्विन वही वाकया दोहराते हुए नजर आए, जिसके लिए अक्सर वो आलोचनाओं से घिरे रहे। आर अश्विन की इस शर्मनाक हरकत को देख बटलर (Ashwin Buttler Viral Video) भी गुस्से में नजर आए। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते हैं।

आर अश्विन की हरकत देख फूटा बटलर का गुस्सा

दरअसल, पारी का 7वां ओवर चल रहा था। इसी बीच आर अश्विन ओवर की चौथी गेंद फेंकने जा रहे है थे। तभी उन्होंने देखा की शिखर धवन गेंद डालने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गए थे। जैसे ही अश्विन ने उन्हें बाहर निकलते देखा तभी वापसी आए और उनकी तरफ देखने के लगे। ह मानकंड करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, अश्विन उन्हें आउट करते उससे पहले ही शिखर क्रीज में वापसी लौट गए थे। इसी बीच इस वाक्या को देख कर कैमरा मैन ने कैमरा सीधे जोस बटलर की तरफ घुमा दिया।

बटलर वायरल वीडियो में आर अश्विन की इस हरकत से नाराज होते हुए नजर आए। उनकी चेहरे की हवाईयां सारी कहानी बयान कर रही थी। बता दें कि आर अश्विन बटलर को मांकडिंग के जरिए आउट कर चुके हैं। उस दौरान बटलर राजस्थान और अश्विन पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से खेला करते थे। इसके बाद बटलर उनकी इस शर्मिंदा कर देने वाली हरकत से काफी ज्यादा नाराज हुए थे। हालांकि, उस समय मांकडिंग लीगल था। लेकिन, अब इस साल इस निमय में बदलाव किए गए हैं। जी हां आईपीएल से पहले मांकडिंग से बदलकर इसे रन आउट के तौर पर नियम में शामिल किया गया है।

पंजाब ने रखा 198 रनों का लक्ष्य

RR vs PBKs

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से मैच देखने आए फैंस के बीच समा ही बना दिया। मैदान के चारो तरफ छक्के चौको की बारिश नजर आई। पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने 63 और सबसे ज्यादा 86 रनों की पारी शिखर धवन के बल्ले से निकली। दोनों की मजबूत पारी की बदौलत पंजाब की टीम ने राजस्थान के सामने 198 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

Tagged:

IPL 2023 shikhar dhawan r ashwin Sanju Samson jos buttler RR vs PBKS