PBKS vs RR: पंजाब किंग्स IPL 2023 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से मिली 15 रन की हार के साथ ही पंजाब किंग्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया. पंजाब किंग्स सीजन का अपना आखिरी लीग मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी जो धर्मशाला में ही होगा.
इस मैच में पंजाब का लक्ष्य जीत के साथ सीजन की विदाई होगी. राजस्थान को सीजन के पहले लीग मैच में पटखनी दे चुकी पंजाब का हौसला बुलंद है और वे इस मैच में भी राजस्थान को हराने की पूरजोर कोशिश करेगी. आईए देखते हैं कि शिखर धवन राजस्थान के खिलाफ किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं.
शिखर के साथ प्रभसिमरन करेंगे पारी की शुरुआत
पंजाब के लिए शुरुआती कुछ मैचों में शिखर धवन ने शानदार पारियां खेली थी लेकिन सीजन के आखिरी कुछ मैचों में उनके फॉर्म में गिरावट नजर आई है जिसका खामियाजा पंजाब को उठाना पड़ा है. बावजूद इसके शिखर 10 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 356 रन बना चुके हैं और राजस्थान के खिलाफ आखिरी मैच में उनकी कोशिश अच्छी पारी खेलने की होगी. वहीं शतकीय पारी खेल प्रभसिमरन ने भी भविष्य के संकेत दिए हैं. राजस्थान के खिलाफ शिखर के साथ वही पंजाब के पारी की शुरुआत करेंगे.प्रभसिमरन ने भी 13 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़ते हुए 356 रन बनाए हैं.
मीडिल ऑर्डर का प्रदर्शन अच्छा रहा है
पंजाब किंग्स के मीडिल ऑर्डर का प्रदर्शन अच्छा रहा है. हालांकि खिलाड़ियों ने टुकड़ो में प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि पंजाब को कई मैचों में मामूली हार का सामना करना पड़ा. पंजाब के लिए अथर्व तायडे, लियाम लिविंग्सटन ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं. वे दिल्ली के खिलाफ आखिरी मैच में शतक से चूक गए थे. वहीं जितेश शर्मा ने भी अच्छे हाथ दिखाए हैं. शाहरुख खान और सैम करन से टीम को निराशा हाथ लगी है. राजस्थान के खिलाफ इन बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा तभी टीम जीत दर्ज कर पाएगी.
गेंदबाजी रही है लचर
पंजाब किंग्स की गेंदबाजी सीजन में काफी लचर रही है. हम ये भी कह सकते हैं कि टीम गेंदबाजी में संतुलन नहीं बैठा सकी है. यही वजह है कि टीम के खिलाफ कई बार 200 से अधिक रन बने हैं. मुख्य गेंदबाज अर्शदीप सिंह जहां महंगे रहे हैं. वहीं कगिसो रबादा भी प्लेइंग XI में जगह बनाने में संघर्ष करते दिखे हैं. राहुल चाहर की स्पिन भी प्रभावित नहीं कर पाई है. हरप्रित बरार ने जरुर प्रभावित किया है. अर्शदीप ने 13 मैचों में 16, हरप्रीत बरार ने 9 और राहुल चाहर ने 13 मैचों में सिर्प 7 विकेट लिए हैं. राजस्थान के खिलाफ भी इन गेंदबाजों पर ही जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी.
पंजाब की संभावित प्लेइंग XI
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायडे, लियाम लिविंग्सटन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रित बरार, राहुल चाहर, कगिसो रबादा, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें- LSG को 1 करोड़ का पड़ा इस गेंदबाज का एक विकेट, गौतम गंभीर को 10 करोड़ का चूना लगाकर बेंच पर बैठा यह खिलाड़ी