PBKS vs RR: आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का 8वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच खेला गया। यह मुकाबला गुवाहाटा के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहे है। इस मुकाबले में कप्तान संजू ने टॉस जीतकर शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। जिसे धवन एंड कम्पनी ने दोनो हाथो से कबूला। इस मैच में राजस्थान को 5 रनो से हार झेलनी पड़ी। पंजाब की गेंदबाजी के आगे राजस्थान के बल्लेबाज घुटने के बल बैठते हुए दिखाई पड़े। वहीं जीत के साथ पंजाब को आईपीएल की दूसरी जीत नसीब हो गई है।
PBKS vs RR: पंजाब के बल्लेबाजो ने की विस्फोटक शुरूआत
टॉस हारने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए पंजाब की टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन और शिखर धवन के बीच पावप्ले में विस्फोटक साझेदारी हुई। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजो ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकिं, 60 के निजी स्कोर पर सिंह अपना विकेट गवां बैठे। लेकिन, इसके बाद शिखर धवन और जितेश शर्मा ने पारी को धुआधार अंदाज में आगे बढ़ाया।
लेकिन, जितेश भी 27 के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं इसके बाद धवन ने अकेले ही एक छौर से छक्के चौको की बरसात कर दी और टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन तक पहुंचा दिया। धवन ने इस पारी में 86 रनों की नाबाद पारी खेली और नॉट आउट होकर पवेलियन लौटे।
PBKS vs RR: राजस्थान की खराब गेंदबाजी
संजू सैमन की टीम के गेंदबाज इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। ट्रेंट बोल्ट से लेकर स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल की मुकाबले में जमकर कुटाई है। हालांकि, कुछ हद तक होल्डर और अश्विन ने रनों पर अंकुश लगाने का काम किया लेकिन, आसिफ, और चहल की बिन गिनती के जमकर सुताई है। चहल ने 4 ओवर में 50 रन देकर महज 1 विकेट अपने नाम किया। वहीं इसके अलावा होल्डर को सबसे ज्यादा 2 और अश्विन भी एक विकेट चटका ने कामयाब रहे।
PBKS vs RR: बटलर से ओपनिंग ना कराना सैमसन को पड़ा भारी
198 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरूआत खराब रही। इस मैच में जोस बटलर की जनग संजू सैमसन और टीम मैनेजमेंट ने हरफनमौला खिलाड़ी अश्विन को ओपनिंग करने के लिए भेजा था। जो कि एक गलत फैसला साबित हुआ। आर अश्विन शून्य के स्कोर पर आउट हुए। इससे पहले 11 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल की छोटी सी पारी का अंत अर्शदीप ने किया। इसके बाद बटलर का एक कैच भी छूठा लेकिन, इस कैच का वह सहीं ढंग से फायदा नहीं उटा सके और 19 रन बनाकर आउट हुए।
हालांकि, संजू सैमसन एक छोर से अकेले ही लड़ते रहे और ओवर में एक बड़ा शॉट खेलते रहे। लेकिन पाडिक्कल की सुस्त बल्लेबाजी को देख कर वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बेलेंस खो बौठे और मिड ऑन पर कैच आउट हो गए। वहीं इसके बाद रियान पराग ने 20 रन बनाए। इसके अलावा हैटमायर और इम्पैक्ट प्लेयर ध्रुव जुयाल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। हालांकि, हैटमायर के आउट होने के बाद जुयाल राजस्थान को जीत नहीं दिला सके और राजस्थान को 5 रनों से हार मिली।
PBKS vs RR: सबसे मंहगा खिलाड़ी बन सकता था टीम के हार का विलेन
इस मैच में बेशक पंजाब किंग्स की गेंदबाजी शानदार रही। लेकिन, आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन की इस मैच में जमकर फजीहत हुई। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की इस दौरान उन्होंने 44 रन दिए। वहीं उनके हाथ में एक भी सफलता नहीं लगी। इसके अलावा सबसे ज्यादा 4 विकेट नेथन ऐलिस को मिले वही 2 विकेट अर्शदीप सिंह ने चटकाए।