मैच हाईलाइट्स: 35 चौके-18 छक्के, आखिरी 5 मिनट में अटकी सांसे, 20 लाख के खिलाड़ी ने एक छक्के से 18 करोड़ी की मेहनत पर फेरा पानी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PBKS vs RR Match Highlights: आखिरी 5 मिनट में अटकी सांसे, 20 लाख के खिलाड़ी ने एक छक्के से 18 करोड़ी की मेहनत पर फेरा पानी

PBKS vs RR Match Highlights: 20 मई को आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला खेला गया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजास्थान रॉयल्स के बीच ये भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद शिखर धवन की टीम ने 20 ओवरों में 188 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में पिंक आर्मी ने 189 रन बनाए। परिणामस्वरूप, RR ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

पंजाब किंग्स की खराब शुरुआत

पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए। प्रभसिमरन सिंह (0.2), अथर्व तायडे (3.4) और शिखर धवन (5.3) को पवेलियन भेज राजस्थान के गेंदबाज ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। ट्रेंट बोल्ट ने सिमरन (2), नवदीप सैनी ने अथर्व (19) और एडेम जैम्पा ने धवन (17) का विकेट लिया। 6 ओवर के बाद 48/3।

लियम लिविंगस्टोन हुए फ्लॉप

सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर नवदीप सैनी ने लियम लिविंगस्टोन को क्लीन बोल्ड किया। लियम ने 13 गेंदों पर 9 रन बनाए। 7 ओवर में 53/4।

जीतेश शर्मा लौटे पवेलियन

जीतेश शर्मा और सैम करन की अर्धशतकीय साझेदारी ने पंजाब किंग्स की मैच में वापसी कराई। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 44 गेंदों पर 64 रन की पार्ट्नर्शिप हुई। लेकिन नवदीप सैनी ने 14वें ओवर में जितेश को आउट कर बड़ी सफलता हासिल की। शर्मा ने तीन चौके और छक्के लगाते हुए 44 रन बनाए। 14 ओवर के बाद 115/5।

शाहरुख-सैम की साझेदारी ने मचाया तहलका

PBKS vs RR Match Highlights

शाहरुख खान के साथ शानदार साझेदारी कर सैम करन ने पंजाब किंग्स के लिए मजबूत स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से नाबाद 73 रन बनाए। सैम ने 49 रन की पारी खेली तो शाहरुख के खाते में 41 रन दर्ज हुए। इनकी इस भागीदारी के चलते पंजाब 188 रन का टारगेट सेट कर सकी।

राजस्थान रॉयल्स की शानदार शुरुआत

दिए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही। पावरप्ले में ही टीम ने 57 रन अपने खाते में दर्ज कर लिए। इस दौरान जोस बटलर का विकेट गिरा। बिना खाता खोले ही वह पवेलियन लौट गए। कगिसो रबाडा ने जोस को एलबीडब्ल्यू आउट किया। 6 ओवर के बाद 57/1।

देवदत्त पाडिक्कल हुए आउट

PBKS vs RR Match Highlights: Devdutt Padikkal

दसवें ओवर की पांचवीं गेंद पर देवदत्त पाडिक्कल को अर्शदीप सिंह ने हरप्रीत बरार के हाथों आउट कराया। देवदत्त ने 30 गेंदों पर 51 रन बनाए। इसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल है। इसके अलावा उनकी जायसवाल के साथ 73 रन की साझेदारी भी हुई। 10 ओवर के बाद 86।

पंजाब के हाथ लगी बड़ी सफलता

11वें ओवर में राहुल चाहर ने संजू सैमसन को पवेलियन के लिए रवाना किया। उन्होंने तीन गेंदों पर दो रन बनाए। 11 ओवर के बाद 103/3।

यशस्वी जायसवाल की अर्धशतकीय पारी का अंत

नाथन एलिस ने यशस्वी जायसवाल की अर्धशतकीय पारी का अंत किया। उन्होंने 36 गेंदों पर 50 रन की उपयोगी पारी खेली। जिसमें आठ चौके शामिल थे। ऋषि धवन ने उनका कैच लपका। 15 ओवर के बाद स्कोर 141/4।

राजस्थान रॉयल्स की हुई जीत

188 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। परिणामस्वरूप, आरआर ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।

IPL 2023 PBKS vs RR 2023