PBKS vs RR: आईपीएल 2022 अपने रोमांच मुकाबलों के साथ ही विवादास्पद अंपायर के निर्णय को लेकर भी चर्चा में रहा है। कई बार ऑन फील्ड अंपायर के फैसलों पर खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई है, लेकिन 7 मई की दोपहर को पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) मैच में अंपायर ने संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम की गलती पकड़ कर बीच मैदान ही सजा दी। दरअसल, रॉयल्स ने एक ऐसे खिलाड़ी को मैदान में उतार दिया था जिसका नाम टीम शीट पर मौजूद नहीं था।
PBKS vs RR: अंपायर ने पकड़ी संजू सैमसन की गलती
पंजाब बनाम राजस्थान (PBKS vs RR) मैच में मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कियाआ था। इसी दौरान पहले फील्डिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने सब्सिट्यूट खिलाड़ी के रूप में करुण नायर को मैदान में उतार दिया। तीसरे ओवर में फील्डिंग करते हुए किसी ने भी उन पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जैसे ही अंपायर ने करुण को मैदान में देखा तो उन्होंने एक्शन लेते हुए उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया।
दरअसल, अंपायर का कहना था की खेल की शुरुआत में ही सब्सिट्यूट खिलाड़ी को मैदान में नहीं लिया जा सकता है। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि करुण नायर किस खिलाड़ी की जगह फील्डिंग करने के लिए आए थे।
PBKS vs RR मैच में राजस्थान ने दर्ज की 6 विकेट से जीत
इसके साथ ही बात की जाए पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) मैच की तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो के अर्धशतक, जितेश शर्मा की आतिशी पारी की और लियाम लिविंगस्टोन की 22 रनों की विस्फोटक पारी की बदोलत 189 रन बनाए थे। लिहाजा राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य मिला था।
जिसका पीछा करते हुए रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने धाकड़ शुरुआत दी और फिर यशस्वी जयसवाल की 68 रनों की अहम पारी खेलते हुए अपनी टीम को रन चेज में आगे रखा, अंत में शिमरोन हेटमायर ने 16 गेंदों में 31 रन बनाकर रॉयल्स को 4 विकेट शेष रहते हुए जीत की दहलीज पार कराई।