पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2021 का 32वां मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए मुकाबला अहम होने वाला है, क्योंकि वह बॉटम-4 की टीमें हैं। इसलिए केएल राहुल और संजू सैमसन अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। तो आइए इस आर्टिकल में आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम के बारे में बताते हैं, जिनके साथ मैदान पर उतर सकते हैं कप्तान।
ये हो सकती है पंजाब किंग्स की टीम प्लेइंग इलेवन
IPL 2021 के पहले चरण में पंजाब किंग्स ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। लेकिन अब यदि टीम को प्लेऑफ तक का सफर तय करना है, तो यकीनन सर्वश्रेष्ठ के साथ मैदान पर उतरना होगा। टीम ने रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में आदिल रशीद को टीम में शामिल किया है, जो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में टीम की स्पिन डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई का साथ दे सकते हैं। वहीं पहले चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल पर भी सभी की नजरें होंगी। तो कुछ ऐसी नजर आ सकती है PBKS की संभावित इलेवन टीम:-
पंजाब किंग्स (PBKS) : केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
बदलाव के साथ उतरेगी राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2021 के यूएई लेग से पहले कई झटके लगे। टीम के कई खिलाड़ी जैसे जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, एंड्रयू टाई आदि ने दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले लिया। तो ऐसे में टीम काफी बदली-बदली नजर आ रही है। संजू सैमसन PBKS के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे, ताकि पहला मैच जीतकर उनकी टीम आत्मविश्वास हासिल कर सके। तो कुछ ऐसी नजर आ सकती है राजस्थान की प्लेइंग इलेवन:-
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, (कप्तान), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, डेविड मिलर, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, तबरेज शम्सी, चेतन सकारिया।