पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 32वां मुकाबला धमाकेदार अंदाज में शुरू हो चुका है. ईविन लुईस (Evin Lewis) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) टीम को पावरप्ले में बेतरीन शुरूआत दिलाने में कामयाब रहे हैं. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. कहीं ना कहीं शुरूआत में पंजाब के कप्तान का ये फैसला उन पर भारी पड़ गया.
सलामी बल्लेबाजों ने RR को दिलाई शानदार शुरूआत, पावरप्ले में दिखा जमकर जलवा
राजस्थान की ओर से पंजाब के खिलाफ (PBKS vs RR) पहले बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ईविन लुईस ने शानदार शुरूआत दिलाई. पावरप्ले का फायदा उठाते हुए दोनों बल्लेबाजों ने 54 रन जोड़े. हालांकि टीम को पहला झटका लुईस के तौर पर लगा. जो तोबड़तोड़ रनों की बरसात कर रहे थे. पंजाब को पहली सफलता अर्शदीप सिंह ने दिलाई. 21 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्के की मदद से उन्होंने 36 रन की बेहतरीन पारी खेली.
इसके बाद राजस्थान को दूसरा झटका 7वें ओवर में लगा जब कप्तान संजू सैमसन महज 4 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठे. एक बार फिर से सैमसन अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. उनका विकेट ईशान पोरेल ने लिया. बैक टू बैक दो बड़े झटके लगने के बाद भी राजस्थान के खिलाड़ी रूके नहीं और उन्होंने बेहतरीन अंदाज में अपना खेल जारी रखा. लियाम लिविंग्स्टोन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. उन्होंने भी अच्छी शुरूआत का फायदा उठाया और 17 गेंद में 25 रन की पारी खेली. हालांकि इसके बाद फेबियन की गेंद पर वो अपना विकेट गंवा बैठे.
मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजों ने खेली ताबड़तोड़ पारी, पंजाब के खिलाफ लगाई रनों की झड़ी
दूसरी तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल लगातार अपने प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित करते रहे. 15वें ओवर में वो अपनी अर्थशतकीय पारी पूरी करते लेकिन, उससे पहले ही हरप्रीत बरार ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. यशस्वी सिर्फ 1 रन से अपने अर्धशतक से चूक गए. उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. चौथा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर महीपाल उतरे. उन्होंने पारी के 16वें ओवर में दीपक हुड्डा की गेंदों को लगातार स्टेडियम और बाउंड्री का रास्ता दिखाया.
राजस्थान की ओर से पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) के खिलाफ महीपाल लोमोर 16 गेंदों में 43 रन की जबरदस्त पारी खेली. लेकिन, अर्धशतक जड़ने से चूक गए और अर्शदीप की गेंद पर अपना विकेट नहीं बचा सके. विरोधी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन आदिल रशीद, ईशान पोरेल और दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) ने लुटाए. ये तीनों ही गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. जिसका फायदा सैमसन के टीम ने शानदार तरीके से उठाया. हालांकि डेथ ओवर में शमी (विकेट 4) और अर्शदीप (विकेट 5) काफी सफल साबित रहे और विरोधियों को रन बनाने का मौका नहीं दिया.
केएल राहुल की टीम को जीत के लिए विरोधी टीम ने दिया
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच जारी ये मुकाबला बेहद रोमांचक अंदाज में चल रहा है. खास बाद तो ये है कि, इस सीजन में यूएई लेग का ये पहला सबसे बड़ा स्कोर है जो सैमसन की टीम ने खड़ा किया है. 20 ओवर के निर्धारित ओवर में पिंक जर्सी वाली टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 185 रन का लक्ष्य खड़ा किया है.