New Update
आईपीएल 2024 का मैच नंबर 27 शनिवार 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीता और मेज़बान पंजाब को पहले बल्लेबाज़ी के लए न्योता दिया. कप्तान संजू सैमसन का ये फैसला सही साबित हुआ. राजस्थान के गेंदबाज़ों ने पंजाब को 147 के स्कोर पर ही रोक दिया. जिसके जवाब में आरआर ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. मैच काफी मज़ेदार हुआ. ऐसे में आईए डालते हैं मैच की हाईलाईट्स पर एक नज़र...
PBKS vs RR Highlights: पंजाब- 147/8
1 से 6 ओवर|| पंजाब- 38/1
- आवेश खान ने पंजाब को पहला झटका दिया. उन्होंने अर्थव तैड़े को 15 के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया. धवन की अनुपस्थिति में खेल रहे अथर्व खासा कमाल नहीं कर सके.
- पंजाब को बैटिंग पावर प्ले में अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. राजस्थान के गेंदबाज़ों ने अपना शिकंजा बनाए रखा और मेज़बान टीम केवल 38 रन ही जोड़ पाई.
7 से 15 ओवर|| पंजाब- 86/5
- 6.3 ओवर में युज़वेंद्र चहल ने पंजाब को दूसरा झटका दिया. उन्होंने प्रभसिमरन सिंह को 10 रनों के स्कोर पर चलता किया.
- केशव महाराज ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना पहला निशाना जोनी बेयरस्टो को बनाया. खराब फॉर्म में चल रहे बेयरस्टो 15 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे.
- 9.3 ओवर में केशव महाराज को दूसरी सफलता मिली. इस बार उन्होंने इस मैच मे कप्तानी कर रहे सैम करन को आउट किया. उन्होंने 6 रन बनाए.
- शानदार फॉर्म में चल रहे शशांक सिंह को कुलदीप सेन ने पवेलियन लौटा दिया. शशांक ने 9 गेंद में 9 रनों का योगदान दिया.
- 12.2 ओवर में संजू सैसमन ने कुलदीप सेन के ओवर में लियाम लिविंगस्टोन का कैच छोड़ दिया.
15 से 20 ओवर|| पंजाब- 147/8
- 16.1 ओवर में आवेश खान ने जितेश शर्मा को आउट कर दिया. जितेश ने कुछ अक्रामक शॉट ज़रूर खेले, लेकिन वे अपनी पारी को बड़ा नहीं बना सके.
- 18.2 ओवर में आवेश की गेंद पर संजू ने एक और कैच छोड़ दिया. गेंदबाज़ और विकेटकीपर के बीच तालमेल की कमी दिखी, जिसकी वजह से कैच छूट गया.
- पारी की आखिरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने आशुतोष शर्मा को अपना शिकार बनाया. उन्होंने 16 गेंद में 31 रनों की पारी खेली.
PBKS vs RR Highlights: राजस्थान- 152/7
1 से 6 ओवर- राजस्थान- 43/0
- 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को शानदार शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने 16 गेंद में 3 रन बनाक नाबाद रहे तो तनुष कोटियान 20 गेंद में 18 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद रहे.
- पंजाब के गेंदबाज़ बैटिंग पावरप्ले में झटका देने में नाकाम रहे.
7 से 15 ओवर- राजस्थान- 99/3
- लिविंग लिविस्टोन ने 8.2 ओवर में तनुष कोटियान का विकेट लिया. उन्होंने 31 गेंद में 24 रनों की धीमी पारी खेली.
- 11.4 ओवर में सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया. जायसवाल ने 28 गेंद में 39 रनों की पारी खेली और वे एक बार फिर अर्धशतक से चूक गए.
- कगिसो रबाडा ने बड़ी मछली जाल में फंसाई. उन्होंने संजू सैमसम को 18 के स्कोर पर चलता किया.
15 से 19.5ओवर -राजस्थान-152/7
- 15.4 ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने रियान पराग का लॉन्ग ऑन की दिशा में असानी सा कैच छोड़ दिया.
- 16.4 ओवर मे रियान पराग भी चलते बने. उन्होंने 18 गेंद में 23 रनों की पारी खेली.
- 17.2 ओवर में हर्षल पटेल ने ध्रुव जुरेल को आउट कर दिया. मिडविकेट की दिशा में शशांक सिंह ने शानदार कैच लपका.
- 18.3 ओवर में सैम करन ने खतरनाक दिख रहे रोवमैन पॉवेल का कीमती विकेट निकाला. वे लगातार दो गेंद में 2 चौके जड़ चुके थे. पॉवेल ने 5 में 11 रन जड़ दिए.
- 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर केशव महाराज को पवेलियन लौटना पड़ा. उन्होंने 2 गेंद पर 1 रन बनाए.
- आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी, तीसरी गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने अर्शदीप को छक्का जड़ दिया और चौथी गेंद पर चौका मारकर हेटमायर ने 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच हार्दिक पांड्या पर इस दिग्गज ने लगाया गंभीर आरोप, बोले- इस सच से वो BCCI को कर रहे हैं गुमराह