PBKS vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) का मुकाबला कल यानी गुरुवार को पंजाब किंग्स (PBKS)के साथ खेला जाएगा. आरसीबी को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने बैंगलौर को उसके घर में ही पराजित कर दिया था. हालांकि आरसीबी ने अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें उसे 3 मैच गंवाने पड़े है जबकि 2 मैच को वह अपने नाम कर चुकी है. पिछले मैच में मिली हार के बाद आीसीबी की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हो सकता है. पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच के लिए फाफ डू प्लेसिस इस बार अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा हेर फेर कर सकते हैं.
कुछ ऐसे होंगे सलामी बल्लेबाज़
इस सीज़न विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस आरसीबी के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभा रहे हैं. विराट और फाफ का बल्ला खूब बोल रहा है. दोनों खिलाड़ी दो अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. फाफ ने पिछले मैच में धमाकेदार अर्धशतक जड़ा था. विराट ने दिल्ली के खिलाफ 51 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान फाफ डू प्लेसिस सलामी जोड़ी में बिना किसी बदलाव के साथ उतर सकते हैं. विराट और फाफ पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ो के खिलाफ अच्छी शुरूआत दिला सकते हैं.
मीडिल ऑर्डर में शामिल हैं ये नाम
गौरतलब है कि ग्लेन मैक्सवेल पिछले मैच में तूफानी पारी खेलते हुए नज़र आए थे और पंजाब के खिलाफ वह नंबर 3 पर खेल सकते हैं. माहिपाल लोमरोर तीसरे नंबर की बजाय चौथे नंबर पर बल्लेबज़ी कर सकते हैं. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक इस बार शहबाज़ अहमद से पहले बल्लेबाज़ी करने उतर सकते हैं क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में 14 गेंद में 28 रन बनाए थे इस लिहाज़ से शहबाज़ की जगह दिनेश कार्तिक नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं इसलिए नंबर 6 पर शहबाज़ अहमद बल्लेबाज़ी कर सकते हैं.
गेंदबाज़ी में हो सकता है बड़ा बदलाव
पिछले मैच में तेज़ गेंदबाज़ विजयकुमारा वैशाख ने अपने चार ओवर के स्पेल में आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा 62 रन खर्च किए थे इसलिए उनकी जगह फाफ डू प्लेसिस अनुभवी गेंदबाज़ सिद्धार्थ कॉल को मौका दे सकते है. जिन्हें आईपीएल का तो अच्छा खासा अनुभव है ही साथ ही वे टी20 और फर्स्ट क्लास मिलाकर कुल 346 विकेट अपने करियर में ले चुके हैं।
वहीं वेन पार्नेल और मोहम्मद सिराज आरसीबी की ओर से गेंदबाज़ी की शुरुआत कर सकते हैं. हर्षल पटेल डेथ ओवर में गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई देंगे. स्पिन गेंदबाज़ी का मोर्चा वानिंदु हसरंगा शहबाज़ अहमद और ग्लेन मैकसवेल संभालते हुए नज़र आ सकते हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डू प्लेसिस कप्तान, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, माहिपाल लोमरोर, शहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक, सिद्धार्थ कॉल, वेन पार्नेल, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, और हर्षल पटेल