मैच हाईलाइट्स: 21चौके-16 छक्के, पंजाब के लिए पनौती निकला 18 करोड़ी खिलाड़ी, आखिरी 2 ओवर में सिराज ने छीनी हारी हुई बाजी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
मैच हाईलाइट्स: 21 चौके- 16 छक्के, पंजाब के लिए पनौती निकला 18 करोड़ी खिलाड़ी, आखिरी 2 ओवर में सिराज ने छीनी हारी हुई बाजी

PBKS vs RCB Match Highlights: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 27वां मुकाबला खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई आरसीबी ने 4 विकेट पर 174 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। जवाब में पंजाब की टीम  150 रन बनाने में कामयाब हुई। परिणामस्वरूप, आरसीबी ने 24 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद जहां बैंगलोर अंक तालिका में पांचवें पायदान पर पहुंच गई वहीं पंजाब को सातवें स्थान पर जाना पड़ा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शानदार शुरुआत

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। सलामी जोड़ी ने अच्छी पार्टनरशिप कर टीम के लिए खूब रन बटोरे। दोनों ने शतकीय साझेदारी कर 12वें स्कोर में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया । दरअसल, 11.4 ओवर में कोहली ने दो रन हासिल कर फाफ डु प्लेसिस के साथ टीम के लिए 100 रन पूरे किए। 12 ओवर के बाद स्कोर 103/0।

विराट कोहली का अर्धशतक

PBKS vs RCB Match Highlights

14वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ विराट कोहली ने इस सीजन का अपना चौथा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने अर्शदीप सिंह की गेंद पर अपने पचास रन पूरे किए। 14 ओवर के बाद स्कोर 118/0।

आरसीबी को लगे दोहरे झटके

PBKS vs RCB Match Highlights

मुकाबले की शुरुआत से ही विकेट के लिए तरस रही पंजाब किंग्स को अपनी पहली सफलता 17वें ओवर में मिली। हरप्रीत बरार ने पहली गेंद पर विराट कोहली को जितेश शर्मा के हाथों आउट कराया। उन्होंने 47 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए। इसकी अगली ही बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल गोल्ड डक पर आउट हुए। उनका कैच अथर्व तैदे ने लपका। 17 ओवर के बाद 145/2।

फाफ डु प्लेसिस की आतिशी पारी का अंत

नाथन एलिस ने 17.3 ओवर में फाफ डु प्लेसिस की आतिशी पारी का अंत किया। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 84 रन बनाए। इसमें पांच चौके और छक्के शामिल है। उन्होंने 31 गेंद पर अपने आईपीएल करियर का 29वां अर्धशतक भी जड़ा है। 18 ओवर के बाद स्कोर 154/3।

दिनेश कार्तिक हुए आउट

19वें ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने दिनेश कार्तिक का विकेट झटकाया। उन्हें अथर्व तैदे ने कैच किया। डीके पांच गेंद पर सात रन ही बना सके। 19 ओवर के बाद स्कोर 163/4।

बैंगलोर ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की शतकीय साझेदारी और तूफ़ानी पारी के बदौलत आरसीबी ने 4 विकेट पर 174 रन बनाए। कोहली और फाफ के बीच पहले विकेट के लिए 137 रन की पार्टनरशिप हुई।

पंजाब किंग्स की खराब शुरुआत

175 रन के लक्ष्य का हासिल करने के लिए आई पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही अपनी चार विकेट खो दी। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने अथर्व तैदे को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद 2.1 ओवर में मैथ्यू शॉर्ट को बोल्ड कर वानिंदु हसरंगा ने बैंगलोर को सफलता दिलाई। चौथे ओवर की दूसरी गेंद लियम लिविंगस्टोन एलबीडब्ल्यू आउट हुए। 5.3 ओवर में मोहम्मद सिराज ने हरप्रीत सिंह को रन आउट किया। 6 ओवर के बाद 49/4।

10 ओवर में बैंगलोर की आधी टीम लौटी पवेलियन

10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सैम करन को वानिंदु हसरंगा ने रन आउट किया। उन्होंने केवल दस रन बना सके। वहीं, इससे पहले 8.2 ओवर में हर्षल पटेल के हाथों उन्हें जीवनदान भी मिला था। लेकिन वह इसका फायदा उठाने में नाकाम रहें। 10 ओवर में स्कोर 77/5।

वेन पर्नेल ने प्रभसिमरन की पारी का किया अंत

11.3 ओवर में वेन पर्नेल ने प्रभसिमरन सिंह को क्लीन बोल्ड किया। पहले ओवर से बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 30 गेंद पर 46 रन बनाए। इसमें तीन चौके और चार छक्के भी शामिल है। 12 ओवर के बाद स्कोर 103/6।

मोहम्मद सिराज का बरपा पंजाब के बल्लेबाज़ों पर कहर 

18वें ओवर में मोहम्मद सिराज का पंजाब के बल्लेबाज़ों पर जमकर कहर बरपा। उन्होंने इस ओवर की दूसरी और आखिरी गेंद पर क्रमशः हरप्रति बरार और नाथन एलिस को क्लीन बोल्ड किया। 18 ओवर के बाद टीम का स्कोर 149/9 और जीत के लिए 12 गेंद पर 26 रन की दरकार। इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी सौंपा गया।

बैंगलोर के मियां भाई बने हीरो

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज हीरो बनकर उभरे। उन्होंने इस मैच में अपने कोटे के चार ओवर में 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने विकेट पर डायरेक्ट हिट कर हरप्रीत बरार को रन आउट भी किया।

PBKS vs RCB भिड़ंत में लगे 21 चौके-16 छक्के

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए इस मुकाबले में कूकल 21 चौके और 16 छक्के लगे। जिसमें से 6 छक्के आरसीबी और 10 छक्के पंजाब की पारी में आए। दूसरी ओर 12 चौके बैंगलोर के बल्लेबाज़ ने लगाए, जबकि 9 पंजाब के।

Virat Kohli Mohammed Siraj IPL 2023 PBKS vs RCB 2023