Faf du Plessis: IPL 2023 के 27 वें मैच के दौरान क्रिकेट फैंस के लिए हैरानी और रोमांच भरा लम्हा तब आया जब पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान टॉस के लिए आए. दरअसल, टॉस के समय दोनों ही टीमों के नियमित कप्तान की जगह दूसरे खिलाड़ी आए. पंजाब किंग्स की तरफ से शिखर धवन की जगह सैम कुरन तो बैंगलोर की तरफ से फाफ डु प्लेसिस की जगह विराट कोहली आए. फाफ इस मुकाबले में चोटिल होने के कारण बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल रहे थे. हालांकि बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने एक ऐसा सिक्स जड़ दिया, जिसे देखकर लियाम लिविंगस्टोन हक्के-बक्के रह गए।
इम्पैक्ट प्लेयर रहे फाफ
विराट कोहली ने टॉस के समय बताया कि, 'फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) इंजरी की वजह से फिल्डिंग करने में असमर्थ हैं इसलिए वे पूरा समय मैच को नहीं दे पाएंगे इसलिए मैच में उनकी जगह मैं कप्तानी कर रहा हूँ. फाफ डु प्लेसिस बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे.' कप्तान की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खेले फाफ ने अपना इम्पैक्ट दिखाया.
वायरल हुई वीडियो
पंजाब के खिलाफ इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में उतरे फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने वाकई मैच में अपना इम्पैक्ट दिखा दिया. फाफ की तूफानी बल्लेबाजी देखते हुए ऐसा लगा ही नहीं कि वो इंजर्ड भी हैं. इसी दौरान उन्होंने जोश इंग्लिश को एक ऐसा लंबा छक्का जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फाफ ने ये छ्क्का 8 वें ओवर की 134 की रफ्तार से आई आखिरी गेंद पर लगाया. इस सिक्स की ऊंचाई और दूरी देखकर पंजाब किंग्स की ओर से इस साल पहला मुकाबला खेल रहे लियाम लिविंगस्टोन के तोते उड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
फाफ ने इंग्लिश को जड़ा जोरदार छक्का pic.twitter.com/qd8VMKPFwL
— Shilpi Sharma (@ShilpiS22339806) April 20, 2023
शतक से चूके फाफ
पंजाब किंग्स के खिलाफ बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उतरे फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) शतक से चूक गए. डु प्लेसिसि ने 56 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली. जब लग रहा था कि फाफ शतक पूरा कर लेंगे तभी वे 18 वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए. फाफ ने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए.
ये भी पढे़ं- राजस्थान को हराने के जोश में होश खो बैठे केएल राहुल, सरेआम उड़ाई IPL नियमों की धज्जियां, तो BCCI ने सुनाई सख्त सजा