PBKS vs MI: शुरुआती चार मैच हारने के बाद मुश्किलों का सामना कर रही मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (PBKS vs MI) का आमना-सामना बुधवार, 12 को पुणे के एमसीए मैदान पर होगा. आईपीएल 2022 के इस 23वें हाईवोल्टेज मुकाबले में और भी मजा आने वाला है.
क्योंकि टीम जीत की पटरी पर वापसी की उम्मीद कर रही होगी तो वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम किसी भी तरीके से खाता खोलने की उम्मीद में होगी. धीमी शुरुआत के लिए पहचानी जाने वाली 5 बार की चैंपियन मुंबई कौ मौजूदा सीजम में बुरा हाल है.
इस फ्रेंचाइजी को जीत के लिए कई तरह की सुधार की जरूरत है. टीम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे हैं जबकि गेंदबाज भी अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिससे टीम की मुसीबत बढ़ गई है. फिलहाल PBKS vs MI के इस मुकाबले से पहले एक नजर डालते हैं दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी पर...
मुंबई इंडियंस ओपनिंग जोड़ी
Rohit Sharma-Ishan Kishan
PBKS vs MI के बीच होने वाले इस मैच में मुंबई की ओर से ओपनिंग के तौर पर रोहित शर्मा और ईशान किशन का उतरना तय है. दोनों ही प्लेयर अपने विस्फटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी में अभी तक पहले मैच को छोड़ दिया जाए तो निरंतरता नहीं दिख रही है. अच्छी शुरूआत के बाद भी वो अपना विकेट देकर वापस पवेलियन लौट रहे हैं. तो वहीं ईशान किशन ने अभी तक लगभग सलामी बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है.
हालांकि पिछले मैच में बड़ी पारी खेलने में ईशान नाकाम रहे थे. लेकिन, बाकी मैचों में जरूर उन्होंने खुद को साबित किया है. जबकि रोहित शर्मा को संभलकर शुरूआत करने की जरूरत है. अभी तक मुंबई को एक बेहतरीन शुरूआत नहीं मिल रही है जिसका नतीजा 4 मैचों में देखा जा चुका है. इसलिए अगर पंजाब के खिलाफ जीत हासिल करनी है और 5वीं हार से बचना है तो इन दोनों ओपनर को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना होगा.
पंजाब किंग्स ओपनिंग जोड़ी
Mayank Agrawal-Shikhar Dhwan
PBKS vs MI के बीच होने वाले इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन का ओपनिंग करना तय है. दोनों ही सलामी बल्लेबाज के तौर पर आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर चुके हैं. ये ऐसी जोड़ी है जो किसी भी गेंदबाजी क्रम को तहस नहस करना जानती है. ऐसा दोनों अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कर भी चुके हैं.
लेकिन, कप्तान मयंक पिछले तीन मैचों से टीम को एक बेहतर शुरूआत नहीं दे पा रहे हैं तो वहीं शानदार आगाज मिलने के बाद शिखर धवन उस पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि दोनों ही बल्लेबाज आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में एक बेहतर शुरूआत के लिए मयंक अग्रवाल को शिखर धवन का साथ देना होगा और अपनी लय पकड़नी होगी. फिलहाल मुंबई के खिलाफ इस जोड़ी को एक बार फिर विरकराल अवतार में देखा जा सकता है.