मैच हाईलाइट्स: 43 चौके-16 छक्के, हर ओवर में बाउंड्री की बरसात, ईशान-सूर्या की चमक के आगे फीका पड़ा पंजाब, रोहित ने तोड़ा शिखर का ख्वाब

author-image
Lokesh Sharma
New Update
PBKS vs MI Match Highlights: 43 चौके-16 छक्के, हर ओवर में बाउंड्री की बरसात, ईशान-सूर्या की चमक के आगे फीका पड़ा पंजाब

PBKS vs MI: आईपीएल 2023 का 46वां मुकाला पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच खेला गया। यह मुकाबला पंजाब के हॉमग्राउंड पंजाब क्रिकेट असोशिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन एंड कम्पनी ने निर्धारित 20 ओवर में मुंबई के सामने 215 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने इसे 7 गेंद शेष ही जीत दर्ज की। मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से हराया। हम इस आर्टिकल में दोनों टीम के बीच खेले गए मैच के हाइलाइट्स के बारे में जानेंगे।

PBKS vs MI: मुंबई को मिली पहली सफलता

publive-image

पंजाब के लिए पारी की शुरूआत करने उतरे प्रभसिमरन इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वह इस मैच में केवल 7 गेंद खेल कर 9 रन ही बना सके। वह पारी के दूसरे ओवर में लिकेट के पीछे ईशान किशन के हाथ में कैच आउट हुए। उनका विकेट युवा तेज गेंदबाज अरशद खान ने चटकाया।

PBKS vs MI: धवन और शॉर्ट ने पारी को संभाला

publive-image

पहला विकेट 13 रन के स्कोर पर गिरने के बाद शिखर धवन और मैत्यू शॉर्ट ने अपनी तेज तर्रार पारी से टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। इसी बीच दोनों खिलाड़ियो के बीच 49 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

PBKS vs MI: शिखर धवन हुए पीयूष चावला का शिकार

publive-image

पारी का 8वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान स्पिनर गेंदबाज पीयूष चावला के हाथे में थी। धवन उनके ओवर की पहली गेंद पर एक बाउंड्री लगा चुके थे। इसके बाद भी वह अगली गेंद को आगे बढ़ कर मारने की कोशिश करते है। लेकिन, चावला की चालाकी से बीट हो जाते है और ईशआन किशन उन्हें स्टंप आउट कर देते है। धवन ने 20 गेेंदो में 30 रन की पारी खेली। उन्का विकेट 62 रन पर गिरा।

PBKS vs MI: मैथ्यू शॉर्ट हुए क्लीन बोल्ड

मैथ्यू शॉर्ट इस मुकाबले में सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे ते। लेकिन, भी चावली की करामाती गेंद को समझने में नाकाम हुए ओवर 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर 95 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने आउट होने से पहले 27 रन की पारी खेली।

PBKS vs MI: जितेश और लियाम लिविंगस्टोन ने की गेंदबाजो की कुटाई

publive-image

शॉर्ट के जाने के बाद टीम को एक मजबूत साझेदारी की जरूरत थी। जो जितेश शर्मा और लियम ने दिलाई। उन्होंने जोफ्रा आर्चर की इस मुकाबले में जमकर सुताई की। उनके स्पेल के दूसरे ओवर में यानी 13वें ओवर में दोनों ने मिलकर 21 रन बटोरे। इस दौरान दोनों ने इस गेंदबाज पर कोई रहम नहीं की।

PBKS vs MI: 150 के पार पहुंचा पंजाब

पंजाब किंग्स ने पारी को ठोस आयाम देते हुए महज 16 ओवर में ही 150 रन के पार स्कोर खड़ा कर लिय़ा ता। इस दौरान लियाम 49 और जितेश 14 गेंदो में 26 रन बनाकर क्रीज पर जमें हुए थे।

PBKS vs MI: अरशद के 17वें ओवर में आए 14 रन

17वें ओवर की कमान तेज गेंदबाज अरशद के हाथ में थी। उन्होंने इस ओवर में कुल 14 रन दिए। यह रन जितेश के बल्ले से निकले। उन्होंने इस ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़ा।

PBKS vs MI: लिंविंगस्टोन ने ठोका अर्धशतक

publive-image

मुंबई के खिलाफ मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन एक अलग इरादे लेकर मैदान पर उतरे थे। उन्होंने 32 गेंदो में पारी के 18वें ओवर में चौका जड़कर अपना अर्दशतक पूरा किया।

PBKS vs MI: लिंविंगस्टोन ने जड़ी आर्चर के ओवर में छक्को की हैट्रिक

publive-image

19वां और अपने स्पेल का आखिरी ओवर जोफ्रा आर्चर लेकर आए। उनके इस ओवर में लियान ने तीन गेंदो पर तीन दनदनाते हुए छक्के ठोके। आचर्र ने अपने इस ओवर में कुल 27 रन लुटाए। इसी ओवर में पंजाब की टीम ने अपने 205 रन भी पूरे किए।

PBKS vs MI: पंजाब ने रखा मुंबई के सामने 215 रनों का लक्ष्य

आखिरी ओवर में युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल गेंदबाजी के लिए आए थे। इस दौरान उनके सामने लियाम खतरनाक दिख रहे थे। लेकिन, इस घातक गेंदबाज में अपने तीसरे ओवर में केवल 9 रन ही खर्च किए। पंजाब ने मुंबई इंडियंस के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 215 रनों का लक्ष्य रका। वहीं लियाम 82 और जितेश 49 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

PBKS vs MI: बिना खाता खोले आउट हुए रोहित शर्मा

publive-image

215 रनों के पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को पहला झटका पारी के पहले ही ओवर में लगा। कप्तान रोहित शर्मा महज तीन गेंद का सामना कर बिना खाता खोले ही पवेलियन लोटे। वह ऋषि धवन के पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट के हाथो में कैच आउट हुए।

PBKS vs MI: ग्रीन और ईशान किशन ने पावरप्ले में जोड़े 50 से ऊपर रन

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम को संभालने के लिए एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। जो ईशान किशन और कैमरून ग्रीन ने दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने पावरप्ले में मिलकर 54 रन जोड़े।

PBKS vs MI: कैमरून ग्रीन हुए कैच आउट

कैमरून ग्रीन ईशान किशन के साथ मिलकर एक अच्छी पारी खेल रहे थे। उन्होंने टीम को एक मजबूत शुरूआत दिलाई। लेकिन, वह पावर्पले की आखिरी गेंद पर नेथन एलिस की गेंद पर राहुल चाहर के हाथ में कैच आउट हो गए।

PBKS vs MI: मुंबई के 100 रन पूरे

publive-image

मुंबई इंडियंस ने खराब शुरूआत के बाद 100 रन का आंकड़ा महज 11 ओवर में हासिल किया। राहगुल चाहर के इस ओवर में सूर्यकुमार ने 2 चौके और ईशान के एक चौके की मदद से 14 रन बटोरे।

PBKS vs MI: किशन ने पूरा किया अर्धशतक

publive-image

12वें ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन ने पंडजाब किंग्स के खिलाफ महज 29 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उनके जोड़ीदार पार्टनर सूर्य कुमार यादव रहे।

PBKS vs MI: सैम कुर्रन के 13वें ओवर में 23 रन जड़कर ठोका सूर्यकुमार ने अपना अर्धशतक

दरअसल, पारी का 13वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान तेज गेंदबाज सैम कुर्रन करा रहे थे। वहीं स्ट्राइक पर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने इस ओवर में शुरू की 2 गेंदो पर 2 छक्के जड़ाए। उन्होंने सैम कुर्रन की कुटाई करते हुए 23 रन बटोरे। इसी बीच उन्होंने अपना अर्धशतक महज 23 गेंदो में बनाया।

PBKS vs MI: 150 के पार पहुंची मुंबई इंडियंस

publive-image

16वें ओवर में गेंद की कमान अर्शदीप के हाथ में थी। इस दौरान ओवर की पहली ही गेंद पर सिंगल लेकर इशान किशन ने अपनी टीम के 150 रन पूरे किए। वहीं ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मारकर सूर्या ने इशान के साथ मिलकर 100 रनों की साझेदारी की।

PBKS vs MI: नेथन एलिस ने सूर्या को आउट कर पंजाब को दिलाया ब्रेक थ्रू

पारी का 16वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान नेथन एलिस के हाथ में थी। तभी सूर्या थर्ड मैन की तरफ शॉट खलने की कोशिश करते है। लेकिन, वहां खड़े हुए अर्शदीप ने उनका कैच लपका। सूर्या ने 31 गेंदो में 66 रन बनाए।

PBKS vs MI: ईशान किशन भी कैच आउट

ईशान किशन के आउट होने के बाद दोनों सेट बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौटे। ईशआन अर्शदीप के 17वें ओवर की पहले ही गेंद पर कैच आउट हुए उन्होंने आउट होने से पहले 41 गेंदो में 75 रनों की पारी खेली। हालांकि, किशन के आउट होने के बाद तिलक वर्मा ने उन्हीं के ओवर में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 16 रन बटोरे।

मुंबई ने 6 विकेट से दी पंजाब को मात

publive-image

अर्शदीप के19वें ओवर की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा। वहीं दूसरी गेंद पर सिंगल रन आया। तीसरे गेंद खाली और चौथी गेंद पर आया डबल रन। वहीं इसी ओवर की पांचवी गेंद पर तिलक वर्मा ने छक्का मार कर 7 गेंद शेष मैच को जीताया। मुंबई ने 6 विकेट से पंजाब को हराया।

shikhar dhawan Rohit Sharma PBKS vs MI IPL 2023