PBKS vs MI: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस हुई रोमांचक, हार के बाद भी मुंबई का दिखा दबदबा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022 में चेन्नई, मुंबई और आरसीबी समेत सभी 8 टीमें किसे करेंगी रिटेन और किन्हें बाहर, एक नजर में देखें लिस्ट

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच आज आईपीएल का 17वां मैच खेला गया. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. इस मैच को PBKS ने पूरे 9 विकेट से अपने नाम कर लिया है. केएल राहुल ने एक बार फिर शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इस टूर्नामेंट में चैंपियन टीम मुंबई को हराकर शानदार वापसी की है. इस लीग में लगातार 3 मैच हारने के बाद पंजाब दूसरा मुकाबला जीती है. ऐसे में जानते हैं कि इस मैच के बाद ऑरेन्ज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में क्या बड़ा बदलाव हुआ है.

ऑरेंज कैप की लिस्ट में हुए बड़े बदलाव, दूसरे स्थान पर केएल राहुल ने जमाया कब्जा

PBKS

पंजाब किंग्स (PBKS) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही केएल राहुल ने इस सीजन में अपना तीसरा अर्धशतक (60) जड़ा है. उनकी पारी के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में बड़ी फेरबदल देखने को मिली है. दूसरे स्थान पर काबिज रहे RCB के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को पीछे कर केएल राहुल इस लिस्ट में उनकी जगह पर आ गए हैं. 211 रन के साथ केएल राहुल ने जहां दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है.

तो वहीं मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैक्सवेल को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है. 63 रन की अर्धशतकीय पारी के साथ इस लिस्ट में हिटमैन तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनके कुल 201 रन है. जबकि ग्लेन मैक्सवेल को इस लिस्ट में बड़ा नुकसान हुआ है. 176 रन के साथ वो 2 अंक खिसकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि अभी भी ऑरेन्ज कैप दिल्ली के शिखर धवन के पास है. इस लिस्ट में 231 रनों के साथ वो पहले नंबर पर बरकरार हैं. 5वें नंबर पर हैदराबाद के ओपनर जॉनी बेयरस्टो 173 रन के साथ बने हुए हैं.

पर्पल कैप की रेस में टॉप पर हर्षल पटेल बरकरार, दूसरे स्थान पर हुआ फेरबदल

publive-image

बात करें पर्पल कैप की रेस में दौर रहे गेंदबाजों की तो इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्पिन गेंदबाज हर्षल पटेल अभी भी पहले नंबर पर बरकरार हैं. उन्होंने अब तक कुल 4 मैचों में कुल 12 विकेट झटके हैं. दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में दीपक चाहर को पीछे छोड़ते हुए राहुल चाहर ने कब्जा कर लिया है. पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 1 विकेट चटकाते हुए इस रेस में राहुल चाहर दूसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं.

अब तक उन्होंने कुल 9 विकेट झटके हैं. तो वहीं 1 अंक के नुकसान के साथ दीपक चाहर  8 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. चौथे नंबर पर इस रेस में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाद आवेश खान बरकरार हैं. उन्होंने कुल 4 मैच में कुल 8 विकेट चटकाए हैं. जबकि 5वें नंबर पर 7 विकेट लेने के साथ केकेआर के तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल बरकरार हैं.

रोहित शर्मा हर्षल पटेल केएल राहुल ग्लेन मैक्सवेल राहुल चाहर