PBKS vs LSG: बारिश बिगाड़ेगी पंजाब का खेल, या बल्लेबाजों के बल्ले से होगी छक्के-चौके की बौछार, यहां जानिए पिच-मौसम का हाल

Published - 03 May 2025, 06:02 PM | Updated - 03 May 2025, 06:35 PM

PBKS Vs LSG 1

PBKS vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां धर्मशाला पहुंचने वाला है। जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ रही है, प्लेऑफ की दौड़ प्रत्येक मैच के साथ और भी दिलचस्प होती जा रही है। रविवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 54वां मुकाबला खेला जाएगा।

इसे जीतकर श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। दूसरी ओर, एलएसजी की कोशिश टॉप-4 में एंट्री करने की होगी। इसकी वजह से दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं कि PBKS vs LSG मैच के दौरान मौसम और पिच का हाल कैसा रहेगा?

बल्लेबाजों का होगा बोलबाला!

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) के बीच भिड़ंत होगी। इस मैदान की पिच ऐतिहासिक रूप से तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद होती है। नई गेंद से विकेट लेना उनके लिए आसान हो जाता है। जबकि स्पिनर को यहां कोई खास मदद नहीं मिल पाती है।

वहीं, अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आने की वजह से खिलाड़ियों के लिए रन बनाना आसान रहता है। लिहाजा, दोनों टीमों के बीच हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

बारिश बिगाड़ेगी खेल?

PBKS vs LSG

PBKS vs LSG मैच का बारिश खेल बिगाड़ सकती है। Accuweather.com के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को धर्मशाला में बारिश की 50 फीसदी संभावना है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर पंजाब को इसकी वजह से नुकसान झेलना पड़ सकता है।

ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हुआ मैच मौसम खराब होने की वजह से रद्द करना पड़ा था। इसके अलावा अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। नमी 61 परसेंट रहने की आशंका जताई गई है, जबकि हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलेगी।

PBKS vs LSG मैच के लिए ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स-लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-XI

पीबीकेएस: प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

एलएसजी: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव

यह भी पढ़ें: मेहनत करने को राजी नहीं है Team India का ये खिलाड़ी, सिर्फ दिन रात-रात करता है पार्टी, अब भारत के लिए खेलने के देख रहा सपने

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट दौरे से पहले ही इन 2 गेंदबाजों ने बढ़ाई Gautam Gambhir की टेंशन, IPL 2025 में खजाने की तरह लुटा रहे रन

Tagged:

PBKS vs LSG IPL 2025 rishabh pant shreyas iyer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.