मैच हाईलाइट्स: 45 चौके-22 छक्के, IPL का पैसा वसूल मुकाबला, 20 ओवर के मैच में बने 458 रन, लखनऊ ने पंजाब को एकतरफा किया पस्त

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PBKS vs LSG Match Highlights: IPL का पैसा वसूल मुकाबला, 20 ओवर के मैच में बने 458 रन, लखनऊ ने पंजाब को एकतरफा किया पस्त

PBKS vs LSG Match Highlights: आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत हुई। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस जीतकर शिखर धवन ने पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए एलएसजी को न्योता दिया। जिसके बाद लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसी के साथ ये आईपीएल की दूसरी सबसे बड़ी पारी बन गई। जवाब में पंजाब ने 201 रन बनाए। परिणामस्वरूप, LSG की 56 से जीत हुई।

पंजाब किंग्स के खाते में पहली सफलता

पंजाब किंग्स को पहली सफलता लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के चौथे ओवर में मिली। दूसरी गेंद पर कगिसो रबाडा ने केएल राहुल को शाहरुख ख़ान के हाथी आउट कराया। 4 ओवर के बाद 45/1।

अर्धशतक जड़ आउट हुए काइल मेयर्स

पारी का आगाज करते हुए काइल मेयर्स ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 225 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 24 गेंद में 54 रन जड़े। उन्होंने महज 20 गेंदों में अपने पचास रन पूरे कर लिए। लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर की छठी गेंद पर कगिसो रबाड़ा ने उन्हें पवेलियन के लिए रवाना किया। उन्हें शिखर धवन ने कैच आउट किया। 6 ओवर के बाद 74/2।

मार्कस स्टॉइनिस-आयुष बडोनी की अर्धशतकीय साझेदारी

PBKS vs LSG Match Highlights

मार्कस स्टॉइनिस और आयुष बडोनी ने गेंदबाज़ों को रिमांड में लेते हुए जमकर रन कुटे। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने आक्रमक बल्लेबाज़ी कर टीम 14 गेंदों में पचास रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की। इसमें आयुष ने 20 रन का योगदान दिया, जबकि 30 रन मार्कस ने बनाए। ने 10 ओवरों के बाद 128/2।

आयुष लौटे पवेलियन

लियाम लिविंगस्टोन ने आयुष बडोनी को राहुल चाहर के हाथों आउट कराया। उन्होंने 24 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। इसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए मार्कस के साथ 89 रन की पार्टनरशिप भी हुई। 14 ओवर के बाद 175/3।

मार्कस स्टॉइनिस की पारी का हुआ अंत

PBKS vs LSG Match Highlights: Marcus Stoinis

18.2 ओवर में सैम करन ने मार्कस स्टॉइनिस ने पवेलियन के लिए रवाना किया। उन्होंने 40 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेली। उन्हें जितेश शर्मा ने कैच आउट किया। उन्होंने 76 (30) की साझेदारी भी की। 19 ओवर के बाद 245/4।

निकोलस पूरन ने की आक्रमक बल्लेबाज़ी

पंजाब किंग्स के खिलाफ़ निकलोस पूरन का आक्रमक रूप दर्शकों को देखने मिला। उन्होंने गेंदबाज़ों की धुनाई करते हुए तेजतर्रार पारी खेली। लेकिन 20वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने 45 रन अपने खाते में दर्ज किए।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाया इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर

काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, मार्कस स्टॉइनिस और निकलोस पूरन की पारी के बूते लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने पांच विकेट के नुकसान पर 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ये आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी भी रही।

पावरप्ले में लगे दो झटके

पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्कस स्टॉइनिस ने शिखर धवन को क्रुणाल के हाथों आउट कराया। उन्होंने एक रन की पारी खेली। इसके बाद 3.4 ओवर में नवीन उल हक की गेंद पर डेनियल सैम्स ने प्रभसिमरन को आउट किया। उनके बल्ले से नौ रन निकले। 4 ओवर के बाद 31/2।

सिकंदर रज़ा हुए आउट

11.3 ओवर में यश ठाकुर ने सिकंदर रज़ा का विकेट निकला। क्रुणाल पांड्या ने उनका कैच लपका। उन्होंने 22 गेंद में 36 रन बनाए। अथर्व तैदे के साथ उन्होंने 78 रन की पार्टनरशिप भी की। 12 ओवर के बाद 118/3।

अथर्व की अर्धशतकीय पारी हुई समाप्त

13वें ओवर की छठी गेंद पर रवि बिश्नोई ने अथर्व तैदे को पवेलियन भरजा। उन्होंने 36 बॉल में 66 रन बनाए। 13 ओवर के बाद 127/4।

पंजाब किंग्स की लड़खड़ाई पारी

15.2 ओवर में रवि बिश्नोई के लियम लिविंगस्टोन को आउट कर देने के बाद पंजाब किंग्स की पारी लड़खड़ा गई। उनके पवेलियन लौटने के बाद टीम ने कम समय के अंतराल में ही अपनी पांच विकेट गंवा दी। इस दौरान सैम करन, राहुल चाहर और कगिसो रबाडा आउट हुए। कगिसो रबाडा का शिकार नवी-उल हक ने किया, जबकि राहुल और जितेश का विकेट यश के नाम रहा। 19 ओवर के बाद स्कोर 199/9।

लखनऊ सुपर जायंट्स की हुई शानदार जीत 

PBKS vs LSG Match Highlights

258 रन के टारगेट को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी पंजाब किंग्स ने अपनी पारी में 201 रन जोड़े। ये स्कोर बनाते-बनाते पूरी टीम ऑलआउट हो गई। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने 56 रन से शानदार जीत दर्ज की।

IPL 2023 PBKS vs LSG 2023