अपनी ही टीम को ले डूबे शिखर धवन, इस एक गलती का लखनऊ ने जमकर उठाया फायदा, दर्ज की 56 रनों से धमाकेदार जीत

author-image
Lokesh Sharma
New Update
PBKS vs LSG: लखनऊ की आंधी ने किया पंजाब का साफ़ाया, केएल राहुल की टीम ने 56 रनों से दर्ज की धमाकेदार जीत

PBKS vs LSG: आईपीएल 2023 का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जांयट्स (PBKS vs LSG) के बीच खेला गया। यह मुकाबल मौहाली के पंजाब क्रिकेट असोशिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले केएल राहुल की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाजो ने मारते-मारते धागा ही खोल दिया। काइल मायर्स, माकर्स स्टोइनिस और निकोलस पूरन की आतिशी बल्लेबाजी के दम लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरो में 258 रनों विशालकाय लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम महज 201 रन ही बना सकी. लखनऊ की टीम ने पंजाब को 56 रनों से हराया।

PBKS vs LSG: काइल मायर्स, स्टोनिस और पूरन ने की पंजाब की सुताई

PBKS vs LSG

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही।कप्तान केएल राहुल महज 12 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद काइल मायर्स के बल्ले से तूफान देखने को मिला। उन्होंने मैदान का एक भी ऐसा कोना नहीं छोड़ा जहा पंजाब के गेदंबाजो की सुताई नही की। उन्होंने महज 24 गेंदो का सामना करते हुए 225 के शानदार स्टाइक रेट से 54 रनों की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद मैदान में फैंस ने मार्कस स्टोइनिस की बल्लेबाजी का आंनद लेते उठाया।

उन्होंने पंजाब के गेंदबाजो को घुटने के बल बैठने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के की मदद से 72 रनों की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद निकोलस पूरन कहा रूकने वाले थे। उन्होंने भी इस मैच में अपने हाथ जमकर खोले। पूरन ने 19 गेंदो का सामना करते हुए 45 रनों की पारी खेली। इन तीनो की पारी की बदौलत ही केएल राहुल एंड कम्पनी ने 20 ओवरो में 258 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। यह इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा।

PBKS vs LSG: पंजाब की खराब बल्लेबाजी

publive-image

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के बल्लेबाज पंजाब  किंग्स की गेंदबाजी क्रम पर बुरी तरह से हावी रहे। इस टीम का कोई भी बल्लेबाज अपनी धारधार और स्पिन गेंदबाजी से कमाल नहीं कर सके। वहीं इस मैच में सबसे ज्यादा सुताई कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह की हुई। अर्शदीप ने 54 और रबाडा ने 52 रन खर्च किए। वहीं सबसे ज्यादा 2 विकेट कगिसो को ही मिले। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, सैम कुर्रन और लियाम लिविंग्सटोन को 1-1 विकेट मिला।

PBKS vs LSG: अथर्व तायडे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

publive-image

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की शुरूआत बेहद शर्मनाक रही। कप्तान शिखर धवन के चेहरे पर इतने बड़े लक्ष्य का प्रेशर अलग ही दिखाई दे रहा था। वह अपना विकेट महज 3 रन के स्कोर पर गवां कर पवेलियन लौटे। उन्होंने 1 रन की पारी खेली। इसके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन भी किछ ज्यादा कमाल नहीं कर सके। वह 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

उनके जाने के बाद अर्थव ने 26 गेंदो में तूफानी अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 36 गेंदो का सामना करते हुए 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके अलावा 36 रनों की छोटी सी पारी खेली। उनके अलावा इस मैच में कोई भी खिलाड़ी नहीं टिक सका और आउट होकर वापसी लौटे। लिविंग्सटोन ने 23 और सैम कुर्रन ने 21 रनों की पारी खेली।

PBKS vs LSG: शिखर धवन की गलती से 56 रन से हारी पंजाब किंग्स

publive-image

शिखर धवन 3 मैच के बाद मैदान पर वापसी करने उतरे थे। इस मैच में सैम कुर्रन की की जगह पंजाब की कप्तान शिखर धवन के हाथ में थी। इस मैच में शिखर के फैसले काफी ज्यादा गलत साबित हुए। जिसका खामियाजा इस टीम को हार के साथ चुकाना पड़ा। दरअसल, धन ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी कर रहे तेज गेंदबाज नेथन एलिस को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

वह अपनी कमाल की गेंदबाजी से विकेट के साथ-साथ रनों पर अंकुश लगाने में कामयाब रहते है। लेकिन, कप्तान ने उनके स्थान पर ऑलराउंडर खिलाड़ी सिंकंदर रजा को टीम में खेलने का मौका दिया। कप्तान के इस खराब फैसले की वजह से लखनऊ की टीम सीजन 16 में 258 रनों का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।  जवाब में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 201 रनों पर ही ढ़ेर हो गए। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को 56 रनों से हार मिली। वहीं पूरे मैच के दौरान शिखर खिलाड़ियों पर केवल भड़कते हुए ही नजर आए।

shikhar dhawan kl rahul शिखर धवन केएल राहुल PBKS vs LSG IPL 2023