VIDEO: श्रेयस अय्यर को आउट करने के बाद दिग्वेश राठी ने मनाया नोटबुक सेलिब्रेशन, इस बार लगाया नया तड़का
Published - 04 May 2025, 10:51 PM | Updated - 04 May 2025, 10:53 PM

Table of Contents
Digvesh Rathi: रविवार (4 मई) को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मैच नंबर 54 इस समय पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन यह निर्णय उनके पक्ष में बिल्कुल भी नहीं गया। पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने धर्मशाला की फ्रेश पिच का भरपूर फायदा उठाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 236 रन लगा दिए। वहीं, इस मुकाबले में कप्तान श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों पर 45 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन उनकी पारी पर ब्रेक लगाने का कार्य लेग स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने किया और चिर परिचित अंदाज में अय्यर को वापसी की राह दिखाई।
नोटबुक स्टाइल में किया सेलिब्रेशन

श्रेयस अय्यर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे जिसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने पारी का 13वां ओवर डालने के लिए अपने सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) को बुलाया। मगर दिग्वेश का स्वागत श्रेयस अय्यर ने पहली गेंद पर ही सिक्स लगाकर अपने अंदाज में ही किया। हालांकि, दूसरी गेंद पर श्रेयस एक बार फिर बड़े शॉट्स के लिए गए, लेकिन वह मयंक यादव को आसान कैच थमा बैठे।
अय्यर का बड़ा विकेट चटकाने के बाद दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने अपने चिर परिचित नोटबुक सेलिब्रेशन किया। मगर इस बार खास बात यह रही कि उन्होंने यह नोटबुक स्टाइल सेलिब्रेशन टर्फ पर नहीं बल्कि अपने हाथों पर किया था। पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद दिग्वेश ने काफी आक्रामकता से नोटबुक सेलिब्रेशन के जरिए पंजाब किंग्स के कप्तान को बाहर जाने का इशारा किया।
दो बार लग चुका है जुर्माना
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) नोटबुक सेलिब्रेशन करते दिखाई दिए हैं। इस सीजन इसी सेलिब्रेशन के चलते उन्हें दो बार जुर्माना झलना पड़ चुका है। दरअसल, दिग्वेश ने सबसे पहले पंजाब किंग्स के ही प्रियांश आर्या का विकेट लेकर नोटबुक सेलिब्रेशन किया था, जिसके बाद उनपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक दिया गया था।
इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नमनधीर को आउट करने के बाद इसी तरह का सेलिब्रेशन दोहराया था, जिसके चलते उनपर मैच फिस का 50 फीसदी जुर्माना और 2 डिमेरिट अंक दिए गए थे। हालांकि, दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) बाद में हाथ की बजाय टर्फ पर लिखना शुरू कर दिया था, लेकिन बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के सिलिब्रेशन को लेकर थोड़ी नरमी बरती है जिसके बाद वह एक बार फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में विकेट का जश्न मनाते दिखाई दिए हैं।
पंजाब ने खड़ा किया पहाड़ जैसे स्कोर
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 236/5 का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया था। इस मुकाबले में पंजाब कि ओर से प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंदों पर सबसे अधिक 91 रन बनाए तो कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से 25 गेंदों पर 45 रन की पारी देखने को मिली। वहीं, पारी को शानदार फिनिश करने की जिम्मेदारी शशांक सिंह और मार्कस स्टोइनिस ने बखूबी निभाई। जबकि इस मुकाबले में दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) और आकाश सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए तो एक विकेट प्रिंस यादव के खाते में गया।
ये भी पढ़ें- रियान पराग की 2 साल पुरानी चाहत हुई पूरी, 10 मिनट में किया वो काम युवराज सिंह भी ठोकेंगे सलाम
ये भी पढ़ें- प्रभसिमरन सिंह की तूफ़ानी बल्लेबाजी ने LSG के गेंदबाजों की लगाई क्लास, फैंस ने तारीफ़ों के बांधे पुल
Tagged:
Digvesh Rathi shreyas iyer IPL 2025 PBKS vs LSG