PBKS vs LSG: पंजाब से पिछली हार का हिसाब चुकता करेगी लखनऊ, या फिर श्रेयस अय्यर एंड कंपनी का होगा दबदबा, यहां जानिए हर जरूरी बातें
Published - 03 May 2025, 04:38 PM | Updated - 03 May 2025, 05:31 PM

Table of Contents
रविवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 54वां मुकाबला खेला जाएगा। अपने पिछले मैच में जीत दर्ज करने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एंड कंपनी की नजरें मैच अपने नाम करने पर होगी। दूसरी ओर, ऋषभ पंत की टीम अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मुकाबले पर कब्जा करना चाहेगी। इससे पहले आइए जानते हैं PBKS vs LSG मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में….
ऋषभ पंत को दिखाना होगा दम

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। दस मुकाबलों की नौ पारियों में उनके बल्ले से 110 रन ही निकले हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल हैं। उनके इस फ्लॉप प्रदर्शन ने फैंस को काफी निराश किया है, जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा।
वहीं, अब ऋषभ पंत से पंजाब किंग्स (PBKS vs LSG) के खिलाफ धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी। दूसरी ओर, पीबीकेएस के स्पिनर युज़वेंद्र चहल ओर सभी की नजरें होंगी। पिछले मैच में हैट्रिक हासिल कर उन्होंने टीम को जीत दिलाने में मदद की थी।
PBKS vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) के बीच पांच मुकाबले खेले गया हैं, जिसमें से तीन मैच एलएसजी ने अपने नाम किए। जबकि दो में उसको हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। दस में से छह मुकाबले जीतकर वह पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद है। वहीं, लखनऊ 10 में से पांच अपने नाम कर छठे स्थान पर काबिज है।
मैच को इन खिलाड़ियों की जंग बनाएगी रोमांचक
निकोलस पूरन बनाम युज़वेंद्र चहल
दाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दस मैच में चार अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 404 रन बनाए हैं। PBKS vs LSG मैच में अनुभवी स्पिनर युज़वेंद्र चहल के कंधों पर उन्हें जल्दी आउट करने की जिम्मेदारी होगी।
प्रभसिमरन सिंह बनाम मयंक यादव
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन शानदार रहा है। अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से उन्होंने टीम शानदार शुरुआत दिलाई है। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले गए पिछले मैच में भी उनके बल्ले से अर्धशतक निकला। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के को उम्मीद होगी कि उनके तेज गेंदबाज मयंक यादव उन्हें जल्दी आउट कर टीम की मुश्किलों को कम करें।
वेदर-पिच रिपोर्ट
पंजाब के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती है। इसके अलावा तेज गेंदबाजों को भी नई गेंद से मदद मिलती है। वहीं, अगर बात की जाए मौसम की तो मैच में बारिश खलल डाल सकती है। एक्यूवेदर डॉट कॉम के हवाले से आई रिपोर्ट के अनुसार रविवार को यहां बारिश होने की करीब 13 फीसदी संभावना है।
पीबीकेएस की संभावित प्लेइंग-XI: प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
एलएसजी की संभावित प्लेइंग-XI: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव
यह भी पढ़ें: अब सामने आया शाहिद अफरीदी के भारत के खिलाफ जहर उगलने का सच, उनका भाई ही आतंकवाद की लिस्ट में है शामिल
Tagged:
IPL 2025 PBKS vs LSG rishabh pant shreyas iyer