"T20 का पैसा वसूल", लखनऊ-पंजाब की भिड़ंत के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
PBKS vs LSG: "T20 का पैसा वसूल", लखनऊ-पंजाब की भिड़ंत के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

PBKS vs LSG: आईपीएल का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइटंस (PBKS vs LSG) के बीच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. शिखर धवन ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. उनके आमत्रण को स्वीकार करत हुए LSG ने 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन ठोक डाले. वहीं इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए PBKS की टीम 201 रन ही बना सकी और लखनऊ ने यह मुकाबला 56 रनों से जीत लिया. वहीं इस मैच में पंजाब को मिली हार के बाद उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.

पंजाब को लखनऊ के खिलाफ मिली शर्मनाक हार

पंजाब के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की निराशाजनक वापसी हुई हैं. क्योंकि वह बल्लेबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए.  उनके जोड़ीदार भी प्रभासिमरन भी 9 रन बनाकर आउट हो गए.

लेकिन मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आए अथर्व तायडे ने संघर्ष करते हुए 36 गेंदों में 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि वह अपन टीम की नैय्या पर नहीं कर सकें. वहीं सिकंदर रजा ने 36 रन जरूर बनाए मगर दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला.

कुल मिलाकर 257 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के बल्लेबाज प्रेशर में आ गए और सिचुएशनको सही ढंग से हेंडल नहीं कर पाए. जिसकी वजह से गैर जिम्मेदारा शॉट्स खेलकर अपने विकेट गंवा दिए. इस मैच मे पंजाब को मिली हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए उनका मजाक उड़ाया.

फैंस ने सोशल मीडिया पर PBKS का जमकर उड़ाया मजाक

https://twitter.com/kritiitweets/status/1651978840145817600

https://twitter.com/BoiesX45/status/1652007294987821056

https://twitter.com/smileandraja/status/1651976646059085827

https://twitter.com/rishu_1809/status/1652008551118942209

https://twitter.com/_SPSB/status/1652007965581524992

https://twitter.com/Praveenkholwal3/status/1652011392223027200

यह भी पढ़े: मार्कस स्टॉइनिस ने कगीसो रबाडा का उतारा भूत, अपने गेंदबाज की कुटाई देख मुंह छुपाती नजर आईं प्रीति जिंटा, VIDEO हुआ वायरल

shikhar dhawan IPL 2023 PBKS vs LSG 2023