"कमाल कर दिया, धोती फाड़कर रुमाल कर दिया", लखनऊ ने पंजाब की कुटाई कर जड़ डाले 257 रन, तो आ गई मीम्स की बाढ़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PBKS vs LSG: लखनऊ ने पंजाब की कुटाई कर जड़ डाले 257 रन, तो आ गई मीम्स की बाढ़

PBKS vs LSG: 28 अप्रैल को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। बोलर्स को रिमांड में लेते हुए काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, मार्कस स्टॉइनिस और निकलोस पूरन ने खूब रन कुटे। जिसके बदौलत एलएसजी निर्धारित 20 ओवरों में 257 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। यह स्कोर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, इस बल्लेबाज़ी ने फैंस को खासा प्रभावित किया। ऐसे में सोशल मीडिया पर पूरी टीम की जमकर वाहवाही हुई।

PBKS vs LSG: पंजाब के गेंदबाज़ों की हुई कुटाई

PBKS vs LSG

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया। इस दौरान काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, मार्कस स्टॉइनिस और निकलोस पुराण पूरन ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर गेंदबाज़ों की खूब पिटाई की। सभी बल्लेबाज़ों के बल्ले से ताबड़तोड़ पारी खेली।
काइल ने 54 रन, आयुष ने 43 रन, मार्कस ने 72 रन और पूरन ने 45 रन की आतिशी पारी खेली। पंजाब का कोई भी खिलाड़ी इन्हें रन बटोरने से नहीं रोक सका। ऐसे में जहां लखनऊ की वाहवाही हुई, तो वहीं पंजाब को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। क्योंकि यह स्कोर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस मामले में अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर नंबर-1 पर बनी हुई है, जिन्होंने 263 रन का आंकड़ा हासिल किया था।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: अपने ही बनाए चक्रव्यूह में फंसी RCB, विराट की फिफ्टी भी नहीं आई काम, KKR की जीत में चमका 19 साल का गेंदबाज

यह भी पढ़ें: 3 अनकैप्ड बल्लेबाज जो IPL 2023 में मचा रहे हैं धमाल, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया का टिकट

PBKS vs LSG: लखनऊ की हुई वाहवाही तो पंजाब को होना पड़ा ट्रोलिंग का शिकार

https://twitter.com/kunaalyaadav/status/1651971515007787009?s=20

https://twitter.com/RiteshLock/status/1651970135585067009?s=20

https://twitter.com/valimaiVR46/status/1651970105948135424?s=20

Arshdeep Singh PBKS vs LSG IPL 2023 PBKS vs LSG 2023