PBKS vs LSG: स्टॉइनिस-पूरन ने रचा इतिहास, तो बाल-बाल टूटने से बचा RCB का घमंड, मैच में बने कुल 8 बड़े रिकॉर्ड

author-image
Mohit Kumar
New Update
PBKS vs LSG: स्टॉइनिस-पूरन ने रचा इतिहास, तो बाल-बाल टूटने से बचा RCB का घमंड, मैच में बने कुल 8 बड़े रिकॉर्ड

PBKS vs LSG: आईपीएल 2023 के 38वें मैच में लखनऊ सुपर जाइनट्स ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे सदियों तक याद रखा जाएगा। केएल राहुल की अगुवाई वाली इस टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाजों की भरमार है। जिन्होंने अपना जौहर दिखाते हुए आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हासिल किया। मोहाली PCA स्टेडियम इस ऐतिहासिक भिड़ंत का गवाह बना था, जहां मेजबान कप्तान शिखर धवन की ओर से टॉस जीतने के बाद लखनऊ को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया गया।

काइल मायर्स, मार्कस स्टॉइनिस, आयुष बडोनी और निकोलस पूरन के बूते सुपर जाइनट्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बोर्ड पर लगाए। वहीं इस पहाड़नुमा लक्ष्य के जवाब में पंजाब सिर्फ 201 रन बनाने में ही कामयाब हो पाई। हालांकि इस मुकाबले ने आंकड़ों की दुनिया में तहलका मचा दिया है। आइए जानते हैं इस मैच में कौन से बड़े रिकॉर्ड बने या टूटे हैं।

PBKS vs LSG मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड

1. आईपीएल में उच्चतम टीम स्कोर

263/5 - आरसीबी
257/5 - एलएसजी*
248/3 - आरसीबी
246/5 ​​- सीएसके
245/6 - केकेआर

2. केएल राहुल आईपीएल में 50 मैचों में किसी टीम की कप्तानी करने वाले 11वें खिलाड़ी हैं।

3. कप्तान के रूप में 50 पारियों के बाद सबसे ज्यादा आईपीएल रन

2186 - के एल राहुल*
2186 - डेविड वार्नर
1683 - सचिन तेंदुलकर
1647 - विराट कोहली

4. विदेशी बल्लेबाज द्वारा आईपीएल पावरप्ले में सर्वोच्च स्कोर

74 - गिलक्रिस्ट बनाम डीडी
62 - वार्नर बनाम केकेआर
59 - मोइन बनाम आरआर
59 - बेयरस्टो बनाम आरसीबी
59 - वार्नर बनाम सीएसके
59 - जयसूर्या बनाम सीएसके
56 - वार्नर बनाम सीएसके
54 - मेयर बनाम पीबीकेएस*
54 - बटलर बनाम जी.टी
54 - नरेन बनाम आरसीबी
54 - वार्नर बनाम डीसी
54 - बटलर बनाम SRH

5. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 200

2023 में 19*
2022 में 18
2018 में 15
2020 में 13
2019 में 11
2008 में 11

#IPL2023 के सिर्फ 38 मैचों में टूटा अब तक का रिकॉर्ड

6. आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (1-6 ओवर)

6 - वार्नर
3 - बटलर
3 - गेल
2 - केएल राहुल
2 - नरेन
2 - के मेयर*

7. इस सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा स्कोर

54 - काइल मेयर बनाम पीबीकेएस*
54 - जोस बटलर बनाम SRH
53 - काइल मेयर बनाम सीएसके
53 - अजिंक्य रहाणे बनाम एमआई
48 - जेसन रॉय बनाम आरसीबी

8. इस मुकाबले को जीतने के साथ ही लखनऊ सुपर जाइनट्स आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज हो चुकी है। 

यह भी पढ़ेंOUT होते ही ड्रेसिंग रूम में पार्टी करने पहुंचे केएल राहुल, उंगली चाट-चाट कर ले रहे थे स्वाद, VIDEO हुआ वायरल

PUNJAB KINGS PBKS vs LSG IPL 2023 PBKS vs LSG 2023