1 अप्रैल को, पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 का तीसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKs vs KKR) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान मोहाली में खेला। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुआ यह मैच किंग्स का सीजन का पहला मुकाबला है। जहां शिखर धवन की अगवाई में PBKs कमाल की नजर आई वहीं नीतीश राणा की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस बीच मुकाबले में बारिश काल बनकर उभरी। दरअसल, केकेआर बारिश की वजह से मुकाबला को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। लेकिन अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि मैच कब तक शुरू होगा!
PBKs vs KKR: बारिश की वजह से रुका मुकाबला
मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला खेला गया। ये मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ। 1 अप्रैल को हुए इस मुकाबले में शिखर धवन की पंजाब टीम कमाल की नजर आई। पहले बल्लेबाज़ी में धमाल मचाने के बाद खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ी से भी तहलका मचा दिया। वहीं, नीतीश राणा एंड कंपनी मुकाबले में कुछ खास नहीं दिखी। इसी बीच बारिश ने भी मुकाबले में खलल डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दरअसल, केकेआर की पारी के 16 ओवर पूरे हो जाने के बाद मैच को बारिश के कारण रोक दिया गया।
PBKs vs KKR: नहीं शुरू हुआ मैच तो पंजाब की होगी जीत
यह भी पढ़ें: राशिद-राहुल की जोड़ी ने आखिरी 5 मिनट में CSK से छीनी जीत, गुजरात ने धोनी की टीम को 5 विकेटों से रौंदा
यह भी पढ़ें: GT vs CSK: धोनी की इस एक गलती के कारण CSK को जीते हुए मैच में मिल गई 5 विकेट से हार
Watch: style="font-weight: 600;">PBKS vs KKR Match Highlights IPL 2023