PBKS vs KKR: बिना श्रेयस के भी मजबूत है KKR की प्लेइंग-XI, पहले मुकाबले में यह 11 खिलाड़ी भरेंगे हुंकार

author-image
Pankaj Kumar
New Update
PBKS vs KKR: KKR Playing XI: पहले ही मकाबले में पंजाब पर भारी पड़ेगी KKR, प्लेइंग-XI में इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

KKR playing XI: IPL 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का पहला मुकाबला 1 अप्रैल को पंजाब के मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ होगा. श्रेयस अय्यर के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कोलकाता के कप्तान बनाए गए बाएं हाथ के बल्लेबाज नितिश राणा के लिए सबसे बड़ी चुनौती पंजाब के खिलाफ होने वाले पहले मैच में बेस्ट प्लेइंग XI के साथ उतरना होगा. आईए देखते हैं कि नितिश राणा पंजाब के साथ कैसी प्लेइंग XI (KKR playing XI) के साथ उतर सकते हैं.

अय्यर के साथ ये बल्लेबाज करेगा ओपनिंग

KKR playing XI vs PBKS, IPL 2023

कोलकाता अपने पहले मैच में पंजाब के खिलाफ अपनी पारी की शुरुआत के लिए वेंकटेश अय्यर के साथ मनदीप सिंह को भेज सकती है. अय्यर जहां बाएं हाथ से बैटिंग करते हैं वहीं मनदीप दाहिने हाथ से ऐसे में ये दोनों लेफ्ट और राइट हैंड बल्लेबाज के रुप में बेहतर विकल्प हैं. ये दोनों बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने में सक्षम हैं जो कोलकाता को मैच में आगे ले जाएगा.

मध्यक्रम का भार कप्तान पर

KKR playing XI vs PBKS, IPL 2023

वैसे तो कोलकाता टीम में मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए कई सक्षम बल्लेबाज हैं लेकिन दारोमदार कप्तान नितिश राणा पर होगा. राणा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. चौथे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीसन, पांचवें नंबर पर रिंकु सिंह तथा छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आंद्रे रसेल को लाया जा सकता है. रसेल के बल्लेबाजी क्रम में मैच की स्थिति के अनुसार परिवर्तन भी किया जा सकता है.

नरेन और शार्दुल का रोल महत्वपूर्ण

KKR Playing XI vs PBKS , IPL 2023

कोलकाता के लिए इस बार सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर का रोल बेहद महत्वरपूर्ण रहने वाला है. ये दोनों प्लेयर जहां स्पिन और तेज गेंदबाजी के रुप में टीम के लिए बेहतर विकल्प हैं वहीं ये अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट सकते हैं. नरेन को बल्लेबाजी के लिए 7 वें जबकि शार्दुल को 8 वें नंबर पर भेजा जा सकता है.

उमेश यादव के पास मौका

KKR playing XI vs PBKS, IPL 2023

कोलकाता नाइटराइडर्स की गेंदबाजी की कमान अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव के हाथ में होगी. उमेश यादव का पिछला सीजन भी बेहतर रहा था. इसके साथ ही टीम को वरुण चक्रवर्ती और न्यूजीलैंड के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन से भी बड़ी उम्मीद रहेगी. बल्लेबाजी में इन तीनों का क्रम 9, 10, 11 होगा.

संतुलित टीम है कोलकाता

श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बावजूद कोलकाता की टीम संतुलित लग रही है. टीम के पास वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो गेंद या बल्ले से मैच का रुख अपनी ओर मोड़ने की क्षमता रखते हैं वहीं यादव, चक्रवर्ती और फर्ग्यूसन की तिकड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त रखने की क्षमता रखती है. कप्तान नितिश राणा का रोल यहां महत्वपूर्ण रहने वाला है.

KKR संभावित प्लेइंग XI

वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा (कप्तान), मंदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और लॉकी फर्ग्यूसन.

ये भी पढ़ें- जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी के आगे रोहित शर्मा का हुआ बुरा हाल, 1-1 रन लेने को तरसे हिटमैन, वायरल हुआ VIDEO

KKR vs PBKS IPL 2023