PBKS vs GT मैच पर छाया बारिश का साया, पिच पर किसका रहेगा बोलबाला, जानिए मैदान-मौसम से जुड़ी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PBKS vs GT मैच पर छाया बारिश का साया, पिच पर किसका रहेगा बोलबाला, जानिए मैदान-मौसम से जुड़ी जानकारी

आईपीएल 2024 के 37वें मैच में गुजरात टाइटंस पंजाब किंग्स (PBKS vs GT) का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। चंडीगढ़ में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। इंजर्ड होने की वजह से शिखर धवन मैच को मिस कर सकते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में सैम करन कप्तान की भूमिका निभाएंगे। वहीं, शुभमन गिल के हाथों में गुजरात टाइटंस की कमान होगी। आईपीएल 2024 में दोनों टीमें दूसरे बार आमने-आमने आने वाली है। लेकिन PBKS vs GT मुकाबले से पहले आइए नजर डालते हैं मैच की मौसम और पिच रिपोर्ट पर....

PBKS vs GT: वेदर रिपोर्ट 

  • 21 अप्रैल को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच आईपीएल 2024 का 37वां मुकाबला खेला जाएगा। चंडीगढ़ में होने वाली इस भिड़ंत के मौसम की बात की जाए तो Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
  • जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बारिश होने की कोई भी गुंजाइश नहीं है। हवा 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी और नमी 33 फीसदी रहेगी।
  • शाम साढ़े सात बजे गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। इसलिए मौसम मैच का एक्स फैक्टर हो सकता है। ओस के आने से खेल पर असर पड़ सकता है।

पिच रिपोर्ट

  • मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैदान पर शुभमन गिल एंड कंपनी का यह पहला मैच है।
  • बात की जाए पिच की तो यहां आईपीएल 2024 के चार मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। हालांकि, दो मैच टारगेट का पीछा करते हुए टीम ने जीते, जबकि दो मुकाबला डिफ़ेंडिंग टीम के नाम रहा।
  • बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों का भी इस पिच पर दबदबा देखने को मिलता है। लिहाजा, चंडीगढ़ में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को सपोर्ट मिलता है। गुजरात टाइटंस का मकसद पिछली हार का बदला लेने का होगा।

PBKS vs GT मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • पंजाब किंग्स: राइली रूसो , प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत सिंह.
  • गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, संदीप वारियर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Sam Curran shubman gill PBKS vs GT IPL 2024