"ऐसे खेलेंगे तो हारेंगे ही", शिखर धवन ने हार के बाद बताया मैच का टर्निंग पॉइंट, इन 2 विदेशी खिलाड़ियों को ठहराया मुजरिम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Shikhar Dhawan ने हार के बाद बताया मैच का टर्निंग पॉइंट, इन 2 विदेशी खिलाड़ियों को ठहराया मुजरिम

PBKS vs GT: मोहाली में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली टीम पंजाब किंग्स को गुजरात टाइटंस के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में पंजाब पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 153 रन ही बना पाई थी. लेकिन गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. जिसकी वजह से गुजरात अंतिम ओवर में इस मैच को जीत में सफल हो पाई. वहीं इस मैच में मिली हार के बाद शिखऱ ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है.

Shikhar Dhawan गेंदबाजों की तारीफ में कही यह बात

No description available.

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 19वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मोहाली में खेला गया. इस मुकाबले में अंतिम गेंद तक रोमांच देखने को मिला पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना सकी.वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए गुजरात टाइटंस की ने यह मुकाबला 19.5 ओवर में 8 विकेट जीत लिया. लेकिन इस मैच को जीतने के लिए गुजरात के बल्लेबाजों को ऐडी चोटी का जोर लगाना पड़ा जिसका पूरा श्रेय पंजाब के गेंदबाजों को जाता है. वहीं गेंदबाजों की तारीफ में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा,

''हमने अधिक डॉट गेंद खेलें, हमें इस पर आगे आने वाले मैचों में ध्यान देना होगा. मुझे अपने गेंदबाज़ों पर गर्व है कि एक छोटा सा स्कोर होने के बावजूद वे हमें अंतिम ओवर तक ले गए. लियम लिविंगस्टन अगले तीन-चार दिन में खेलने के लिए ज़रूर उपलब्ध होंगे. वह कल ही आए हैं और अभ्यास कर रहे हैं.''

अपने बयान में शिखर सीधे तौर पर भानुका राजपक्षे और सैम करन की बल्लेबाजी को हार का जिम्मेदारी ठहरा रहे हैं। क्योंकि भानुका ने 26 गेंदों में 20 रन बनाए तो वहीं करन ने भी 22 गेंदे खेलते हुए भी सिर्फ 22 रन का ही योगदान दिया।

पंजाब के गेंजबाजों ने अंत तक कसे रखा शिकंजा

गुजरात टाइटंस की तऱफ से इस मुकाबले में शुभमन गिल का विकेट अगर पंजाब के गेंदबाजों को शुरू में मिल जाता तो पंजाब इस मैच में वापसी कर सकती थी. लेकिन गिल ने गेंदबाजों की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. अगर पंजाब के बॉलिग कार्ड पर नजर डाली जाए तो कुल मिलाकर सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबादी की. कगिसो रवाड़ा तोड़ा महंगे साबित हुए जिन्होंने 4 ओवरों में 36 रन देकर एक विकेट लिया. जबकि किफायती गेंदबाज सैम करण रहे जिन्होंने 3.9 ओवरो में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया. वहीं हरप्रीतबार और अर्शदीप के हिस्से में भी 1-1 विकेट आया.

यह भी पढ़े: “हम मैच हार जाते तो…”, जीत के बाद भी शुभमन गिल पर भड़के हार्दिक पांड्या, इस वजह से जमकर लगाई फटका

PBKS vs GT IPL 2023 PBKS vs GT 2023