New Update
पंजाब में आईपीएल 2024 का 37वां मुकाबला खेला जाएगा। मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) से होगा। मौजूदा संस्करण में दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत होने जा रही है। पिछली बार जब शुभमन गिल एंड कंपनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेला था, तो उन्हें करारी हार झेलनी पड़ी थी। इसलिए अब उनका मकसद इस शिकस्त का बदला लेना होगा। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं PBKS vs GT मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में....
PBKS vs GT: शिखर धवन की वापसी पर सस्पेंस!
- पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन पिछले दो मुकाबलों का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। इंजर्ड होने की वजह से उन्हे टीम सर दूर रहना पड़ा है। उनकी गैरमौजूदगी में सैम करन को टीम की कमान सौंपी गई है।
- पिछले सीजन की तरह आईपीएल 2024 में भी पंजाब किंग्स संघर्ष करते दिखाई दे रही है। हालांकि, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह और कगिसो रबाडा ने टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
- लेकिन इनके अलावा बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। ऐसे में अब गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के खिलाफ उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
पिछली हार का बदला लेना चाहेगी गुजरात
- आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उसको तीन विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी।
- जिसमें गुजरात के गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इसलिए अब शुभमन गिल एंड कंपनी का इरादा पंजाब किंग्स को उसके ही घर पर मात देने का होगा। मोहित शर्मा, राशिद खान और उमेश यादव ने अपनी गेंदबाजी से अब तक सभी को काफी प्रभावित किया है।
इन खिलाड़ियों के बीच होगी भिड़ंत
आशुतोष शर्मा बनाम मोहित शर्मा
- मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब किंग्स भले ही जीत नहीं दर्ज कर सकी, लेकिन 25 वर्षीय बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी थी। निचले कर्म में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली और वह अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहे।
- उन्होंने 28 गेंदों पर दो चौकों और सात छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। ऐसे में गुजरात टाइटंस के लिए वह बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। उन्हें आउट करने के लिए मोहित शर्मा आ सकते हैं।
शुभमन गिल बनाम कगिसो रबाडा
- जब गुजरात टाइटंस का पिछले बार पंजाब किंग्स से सामना हुआ था तब शुभमन गिल ने 89 रनों की तूफ़ानी पारी खेली थी। बतौर सलामी बल्लेबाज वह कमाल का नजर आए थे।
- इसलिए उनका लक्ष्य एक बार फिर ऐसा प्रदर्शन करना का होगा। उन्हें पवेलीयन वापिस भेजने के लिए कप्तान कगिसो रबाडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वह आईपीएल 2024 के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हैं।
PBKS vs GT: पिच-मौसम रिपोर्ट
- पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला चंडीगढ़ के महाराज यदविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बात की जाए पिच की तो इस मैदान पर बड़े स्कोर के मैच देखने को मिले हैं।
- हालांकि, गेंदबाज भी जलवा बिखरते दिखाई दिए हैं। लिहाजा, PBKS vs GT मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच बराबर की टक्कर हो सकती है। वहीं, इस मुकाबले में बारिश होने की कोई भी संभावना है। दर्शक पूरे मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं।
PBKS vs GT: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
- पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 11: राइली रूसो , प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन ( Captain ), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत सिंह.
- गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, संदीप वारियर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन.
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां