PBKS vs GT: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, शुभमन गिल ने हार्दिक से तगड़े ऑल राउंडर को दी एंट्री
PBKS vs GT: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, शुभमन गिल ने हार्दिक से तगड़े ऑल राउंडर को दी एंट्री

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन यानी आईपीएल 2024 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच खेला जा रहा है। चंडीगढ़ में दोनों टीमें भिड़ंत के लिए आमने-सामने हैं। पंजाब और गुजरात का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। जीत के लिए दोनों टीमें मेहनत-मशक्कत कर रही है।

ऐसे में PBKS vs GT मैच अपने नाम कर टीमें आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद जिंदा रखना चाहेंगी। वहीं, मुकाबला (PBKS vs GT) शुरू होने से पहले कप्तानों के बीच टॉस हुआ, जिसको जीतकर सैम करन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

PBKS vs GT: टॉस जीतकर पंजाब ने किया बल्लेबाजी का फैसला 

  • मुल्लांपुर के महाराज यदविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 37वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) आमने-सामने है। शाम साढ़े बजे मैच की पहली गेंद डाली जाएगी।
  • लेकिन इससे आधा घंटा पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया,जोकि कि पंजाब किंग्स के पलड़े में जाकर गिरा। ऐसे में कप्तान सैम करन ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया।

PBKS vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स 

  • आईपीएल के मंच पर दोनों टीमों (PBKS vs GT) के बीच अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दो मैच गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किए। जबकि दो मैच पंजाब किंग्स ने जीते।
  • वहीं, बात की जाए आईपीएल 2024 अंक तालिका की तो शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम आठवें पायदान पर मौजूद है। वहीं, पंजाब सात में से पांच मैच गंवा देने के बाद नौवें स्थान पर काबिज है।

PBKS vs GT: ऐसी नजर आ रही है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

  • इस मुकाबले के लिए भी पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन उपलब्ध नहीं थे, इसके अलावा मेजबानों में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
  • दूसरी पर गुजरात टाइटंस ने अजमतुल्लाह ओमरजाई के रूप में ऑल राउंडर को मौका दिया है।
  • उनसे उसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी जैसा हार्दिक पंड्या पिछले साल तक करते हुए आए थे।
  • पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: राइली रूसो , प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन ( Captain ), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत सिंह.
  • गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजाई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, संदीप वारियर, नूर अहमद, मोहित शर्मा,

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां