सैम करन की इस बेवकूफी के चलते पंजाब को मिली शर्मनाक हार, गुजरात के संकट मोचक बने राहुल तेवतिया, 3 विकेटों से दर्ज की जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PBKS vs GT: सैम करन की इस बेवकूफी के चलते पंजाब को मिली शर्मनाक हार, गुजरात के संकट मोचक बने राहुल तेवतिया, 3 विकेटों से दर्ज की जीत

मुल्लांपुर के महाराज यदविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 37वां मुकाबला खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) से हुआ। टॉस जीतकर कप्तान सैम करन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद टीम 20 ओवर में 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में शुभमन गिल एंड कंपनी ने 146 रन बनाए और मुकाबला (PBKS vs GT) तीन विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।

PBKS vs GT: पंजाब ने बनाया 142 रन का स्कोर

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पंजाब किंग्स के बल्लेबाज गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के सामने बेरंग नजर आए। सलामी बल्लेबाज सैम करन और प्रभसिमरन सिंह ने सधी हुई पारी खेल पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की।
  • इसके बाद 5.3 ओवर में मोहित शर्मा ने प्रभसिमरन सिंह को पवेलीयन वापिस भेजा। राइली रूसो भी कुछ खास नहीं कर पाए और नूर अहमद की गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए। सैम करन और लियम लिविंगस्टोन भी जल्दी-जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे।
  • दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 20 रन और छह रन बनाए। ऐसे में पंजाब किंग्स की पारी लड़खड़ाने लग गई। लेकिन हरप्रीत सिंह और हरप्रीत बरार ने 40 रन की पार्टनरशिप कर टीम की मैच में वापसी करवाई।

साई किशोर ने की शानदार गेंदबाजी

  • हालांकि, 18.6 ओवर में हरप्रीत बरार 12 गेंदों पर 29 रन जड़कर आउट हो गए, जिसके बाद किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकले और पंजाब किंग्स 20 ओवर में 142 रन स्कोरबोर्ड पर लगा सकी।
  • गुजरात टाइटंस की ओर से साई किशोर ने सर्वाधिक चार विकेट झटकी। मोहित शर्मा और नूर अहमद ने दो-दो विकेट निकाली। राशिद खान के हाथ एक सफलता लगी।
  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 25 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपना विकेट गंवा दिया। पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ऋद्धिमान साहा को आशुतोष शर्मा के हाथों आउट करवाया, जो 11 गेंदों पर 13 रन बना पाए।
  • कुछ देर बाद कप्तान शुभमन गिल भी पवेलीयन लौट गए। लियम लिविंगस्टोन 35 रन के निजी स्कोर पर उनका विकेट लिया। डेविड मिलर का भी बल्ला नहीं चला और वह लियम लिविंगस्टोन की गेंद पर सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे।

सैम करन की गलती के चलते पंजाब ने गंवाया जीता हुआ मैच

  • इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन का ने 31 रन का योगदान दिया। ऐसे में गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) एक बड़ी साझेदारी की तलाश में थी, जोकि उसे नहीं मिल सकी। 103 के स्कोर पर पांच विकेट गिर जाने के बाद मुकाबला पंजाब के हक में नजर आ रहा था।
  • लेकिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए राहुल तेवतिया ने मैच का रुख ही बदल दिया और 16 गेंदों पर 31 रन जड़ गुजरात की झोली में जीत डाल दी। इस मैच को टाइटंस ने चार विकेट से अपने नाम किया। पंजाब (PBKS vs GT) के लिए हर्षल पटेल और लियम लिविंगस्टोन ने दो-दो विकेट ली, जबकि अर्शदीप सिंह और सैम करन के हाथ एक-एक सफलता लगी।
  • पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन से प्लेइंग एलेवन चुनने में ही बड़ी गलती हो गई, इस मुकाबले की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा। गुजरात ने राशिद खान, नूर अहमद और साई किशोर के रूप में 3 स्पिनर खिलाए, जिसमें से किशोर ने 4 विकेट हासिल किए। लेकिन पंजाब के पास सिर्फ हरप्रीत ब्रार और लियम लिविंगस्टोन का विकल्प था।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Sam Curran shubman gill IPL 2024 PBKS vs GT