PBKS vs GT Match Highlights: मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला खेला गया। जहां टॉस गंवाकर शिखर धवन एंड कंपनी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 154 रन जोड़े। नतिजन, गत चैंपियन टीम की 6 विकेट से जीत हुई।
सलामी जोड़ी हुई फ्लॉप
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई पंजाब किंग्स की सलामी जोड़ी अच्छी पारी खेलने में फ्लॉप हो गई। प्रभसिमरन सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि शिखर धवन ने 8 रन बनाए। सिमरन को मोहम्मद शामी और शिखर को जोशुआ लिटल ने आउट किया। 4 ओवर के बाद स्कोर 30/2।
मैथ्यू शॉर्ट का गिरा विकेट
पवारपले में 52 रन बना चुकी पंजाब किंग्स को तीसरा झटका मैथ्यू शॉर्ट के रूप में लगा। उन्हें सातवें ओवर लिए चौथी गेंद पर राशिद खान ने क;इन बोल्ड किया। शॉर्ट ने छह चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए। 7 ओवर के बाद 59/3।
जितेश शर्मा-भानुका राजपक्षे ने संभाली पारी
7 ओवरों में तीन विकेट गिर जाने के बाद जितेश शर्मा और भानुक राजपक्षे ने 13वें तक पारी को संभाला। लेकिन 12.3 ओवर में मोहित शर्मा को ऋद्धिमान साहा के हाथों आउट करवा इस पार्टनरशिप को तोड़ा। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी हुई। जिसमें शर्मा ने 25 रन बनाए। 13 ओवर के बाद स्कोर 96/4।
शाहरुख खान की ताबड़तोड़ पारी के बूते पंजाब किंग्स ने खड़ा किया 153 रन का स्कोर
16वें ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाकर खेल रहे पंजाब किंग्स की पारी को शाहरुख खान की तेजतर्रार पारी ने गति दी। उन्होंने महज गेंदों पर 22 रन ठोंकते हुए टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। खान और मैथ्यू की प्रभावशाली बल्लेबाज़ी के बूते पीबीकेएस ने 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन जोड़े। इस बीच सैम करन 22 गेंद में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
गुजरात टाइटंस की अच्छी शुरुआत
154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को सलामी बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत दिलाई। शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा के बीच 28 गेंद पर 48 रन की साझेदारी हुई। लेकिन, 4.4 ओवर में 30 रन के निजी स्कोर पर साहा को आउट कर कगिसो रबाड़ा ने इस पार्टनरशिप का अंत किया। इसी के साथ रबाड़ा ने अपने आईपीएल करियर का 100वां विकेट नहीं निकाला। 5 ओवर के बाद स्कोर 52/1।
साई सुदर्शन हुए पवेलियन रवाना
11.2 ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर साई सुदर्शन अपना कैच प्रभसिमरन के हाथ में कैच थमा बैठे। उन्होंने 19 रन का योगदान दिया। 12 ओवर के बाद 91/2।
हार्दिक पांड्या की पारी का अंत
15वें ओवर की दूसरी गेंद पर हरप्रीत बरार ने हार्दिक पांड्या को आउट किया। उन्हें सैम करन ने कैच आउट किया। हार्दिक के नाम 8 रन दर्ज हुए। 15 ओवर के बाद स्कोर 111/3।
अर्धशतक जड़ शुभमन गिल ने दिलाई गुजरात टाइटंस को जीत
40 गेंदों पर अर्धशतक जड़ शुभमन गिल नेटीम की झोली में जीत डालने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 19.2 ओवर में वह 67 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मिलर और राहुल तवेतिया ने मोर्चा संभाला। जिसके बाद इन दोनों बल्लेबाज़ों ने सूजबूझ के साथ बल्लेबाज़ी कर टीम को एक गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दिलाई। जीत के लिए आखिरी 2 गेंदों पर 4 रन की दरकार थी, ऐसे में राहुल की ओर से स्कूप शॉट मारकर गुजरात को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।